ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का दिलवाया भरोसा
एएम नाथ। चम्बा : जिला चंबा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुनाभ सिंह पठानिया जी ने मंगलवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जतूण गांव में सनशाइन हाइड्रो प्रोजेक्ट के कारण स्थानीय लोगों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से प्रशासन को स्थिति से अवगत करवाया व ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलवाया।
इस दौरान उन्होंने पीड़ित लोगों से भी बात कर उनका हाल जाना। उन्होंने कहा कि भटियात क्षेत्र में किसी की मनमानी नहीं चलेगी कि जिसका मन करे उसको उजाड़ दो। खास कर कांग्रेस सरकार के दौरान तो ऐसा नहीं होगा। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा। प्रोजेक्ट की मनमानी नहीं चलेगी। इस पर जो कार्रवाई जरूरी होगी वो की जाएगी।