युवा महिला विशेषज्ञ डाक्टर का सपना मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने किया साकार : 45 लाख रुपये के ऋण और सब्सिडी से स्थापित की अत्याधुनिक सी.वी.सी.टी. मशीन

by

हमीरपुर 19 नवंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना जहां कई युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रही है, वहीं पहले से ही अपना व्यवसाय कर रहे कई युवाओं के कारोबार के विस्तार में भी यह योजना काफी मददगार साबित हो रही है।
हमीरपुर शहर में पिछले कुछ वर्षों से निजी अस्पताल चला रही युवा विशेषज्ञ डॉक्टर और ईएनटी एवं हैड एंड नैक सर्जन डॉ. अभिलाषा ठाकुर अपने अस्पताल में अत्याधुनिक सीवीसीटी मशीन स्थापित करके मरीजों को हमीरपुर में ही बेहतर सुविधा मुहैया करवाना चाह रही थीं, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह यह मशीन नहीं खरीद पा रही थीं।
इसी बीच, डॉ. अभिलाषा ठाकुर को उद्योग विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके इस योजना के तहत ऋण एवं अनुदान के लिए आवेदन कर दिया।
सीवीसीटी मशीन के लिए डॉ. अभिलाषा ठाकुर को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बैंक से लगभग 45 लाख रुपये का ऋण मिला। इस धनराशि से उन्होंने अस्पताल में सीवीसीटी मशीन स्थापित करवाई। 45 लाख रुपये के ऋण के साथ ही उन्हें मशीनरी पर 30 प्रतिशत तक सब्सिडी मिली तथा ब्याज पर भी 5 प्रतिशत तक छूट मिली।
डॉ. अभिलाषा ने बताया कि सिर और गर्दन की जांच के लिए सीवीसीटी मशीन एक बेहतरीन मशीन है। यह कम रेडिएशन्स छोड़ती है, जिससे यह मरीजों के लिए काफी सुरक्षित है। इस मशीन में खड़े-खड़े ही मरीज की जांच बहुत ही कम समय में हो जाती है। इसकी रैजोल्यूशन और थ्री-डी फिल्म की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। मरीजों के लिए भी यह काफी किफायती एवं सुरक्षित है।
डॉ. अभिलाषा ने बताया कि वह काफी समय से यह मशीन स्थापित करवाना चाहती थीं, लेकिन पैसे की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने उनके इस सपने को साकार किया है, जिसके लिए वह हिमाचल प्रदेश सरकार की सदैव आभारी रहेंगी।
-0-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष ने लुहनी-भराणा दा वासा संपर्क मार्ग का किया भूमि पूजन : जून 2027 तक भटियात के सभी गांव को मिलेगी सड़क सुविधा : पठानिया

चंबा, 14 दिसंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज शहीद सुभाष चंद की स्मृति में लगभग एक करोड़ रूपयों की राशि से निर्मित होने वाले लुहनी-भराणा दा वासा संपर्क मार्ग का विविधत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वर्षा जल संग्रहण कार्यों के लिए तैयार की जाए मनरेगा सेल्फ : DC मुकेश रेपसवाल

थीम विषय नारी शक्ति से जल शक्ति के अनुरूप संरक्षण कार्यों में महिलाओं का लिया जाए सहयोग एएम नाथ। चंबा उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में कैच द रेन अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय...
हिमाचल प्रदेश

7 से 13 फरवरी तक पुराना बस स्टैंड चिंतपूर्णी से शंबू बैरियर सड़क यातायात बंद

ऊना 5 फरवरी: जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुभाग 115 व 116 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए 7 फरवरी से 13 फरवरी तक मैनहोल चैंबर निर्माण के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

280 लाख से बन रही टाण्डा होल्टा टाण्डा सड़क : सीपीएस पेंशनर्स एंड रिटायर्ड पर्सनल वेलफेयर एसोसिएशन प्रयासों की सराहना

बनोडू और आइमा में लगेंगे सब-स्टेशन : आशीष पालमपुर, 6 अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने मौलीचक्क में पेंशनर्स एंड रिटायर्ड पर्सनल वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्यातिथि...
Translate »
error: Content is protected !!