बदलते खानपान और लाइफस्टाइल के कारण यूरिक एसिड आज एक तेजी से बढ़ती समस्या बनता जा रहा है। इसके कारण आज बड़ी संख्या में लोग परेशान है। आपको बता दें कि यूरिक एसिड हमारे शरीर में मौजूद एक अपशिष्ट पदार्थ होता है जो यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर होता रहता है।
लेकिन जब यह ज्यादा मात्रा में बनने लगता है, तो यह हमारे जॉइंट्स में जमा होने लगता है। जो जोड़ों के दर्द और सूजन आदि समस्याओं का कारण बनता है। आज हम आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग आप यूरिक एसिड को कम करने के लिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए कारगर घरेलू उपाय..
यूरिक एसिड कम करने के लिए घरेलू उपाय – यूरिक एसिड का लेवल कम करने के लिए आपको नीम की पत्तियों’ का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसका कारण नीम में पाया जाने वाले ब्लड साफ करने के गुण हैं। इसके साथ ही नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो यूरिक एसिड के कारण होने वाली सूजन को कम करने का काम करते हैं। इसके साथ ही नीम का सेवन करने से हमारा खून साफ होता है जिससे इसमें मौजूद अपशिष्ट पदार्थ तेजी से बाहर निकलते हैं।
कैसे करें नीम का इस्तेमाल –
1. पत्तियां चबाकर खा लें : यूरिक एसिड के मरीज नीम की 5-7 पत्तियों को सुबह खाली पेट चबाकर भी खा सकते हैं। इस तरह आपको यूरिक एसिड लेवल को कम करने में काफी मदद मिल सकती है।
2. काढ़ा बनाकर पिएं : यूरिक एसिड के लिए आप नीम की पत्तियों का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं। इसके लिए आप 10-12 नीम की पत्तियों को 1 गिलास पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो उसे छानकर ठंडा करके पीएं
3. गोलियां बनाकर खाएं : नीम का काढ़ा पीना और पत्ते चबाकर खाना सभी के लिए संभव नहीं है। इसलिए जो लोग ऐसा करने में मुश्किल का सामना करते हैं, उन्हें नीम की गोलियों का इस्तेमाल करना चाहिए। यह भी आपके यूरिक एसिड को काफी तेजी से कम कर सकती हैं।
सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।