हरियाणा के एक छोरे के लिए ये कहावत पूरी तरह से सच साबित हुई है. जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वो सिर्फ ढाई फुट के हैं।
उन्होंने कनाडा में रहने वाली एक एनआरआई लड़की से शादी की है. लड़की भी 3 फुट की है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई. उसके बाद दोनों को प्यार हो गया. अब दोनों ने शादी की है।
ढाई साल के दूल्हे को मिल गई NRI दुल्हन-
जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. उनका गांव सारसा पिहोवा में है. पोला सिर्फ ढाई फुट के है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. पोला ने कनाडा में रहने वाली सुप्रीत कौर से शादी की है. सुप्रीत कौर 3 फुट की हैं और वो जालंधर की रहने वाली हैं. लेकिन उनके पास कनाडा का नागरिकता है. ये शादी पंजाब के जालंधर में हुई और कुरुक्षेत्र में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।
फेसबुक पर हुई दोस्ती-
पोला और सुप्रीत कौर की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक संस्था के जरिए हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने घरवालों को शादी के लिए मनाया. दोनों परिवारों की मुलाकात हुई. इसके बाद लड़की अपने घर जालंधर आई और शादी हुई।
वायरल हो रहा डांस वीडियो-
पोला और सुप्रीत की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियों में पोला और सुप्रीत दोनों एकसाथ डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर डांस का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
पोला के पास 5 एकड़ जमीन-
जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक के पास 5 एकड़ जमीन है. जिसपर वो खेती करते हैं। उनका एक छोटा भाई राहुल भी है. पोला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। पोला के फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर 5 हजार फॉलोअर्स हैं. पोला रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. उनके वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं।