राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में करियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित

by
एसडीएम  प्रियांशु खाती ने की अध्यक्षता,  जीवन में कठिन परिश्रम का नहीं है  कोई  विकल्प
एएम नाथ। चंबा, 16 नवंबर :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह में आज जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में  करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में एसडीएम ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनके करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए करियर मार्गदर्शन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने में मदद करता है, जिससे वे अपने करियर के लिए सही निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करना अत्याधिक आवश्यक है। इसलिए अभिभावकों और अध्यापकों की सहायता से समय रहते करियर का चयन करें और लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने में जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी।
इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही करियर के विभिन्न विकल्प भी बताए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वे अपनी रुचियों और क्षमताओं के अनुसार करियर चुनने में सक्षम होंगे और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे। यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने विद्यार्थियों को अध्यापन के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साक्षात्कारों का सामना करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. रिशव शर्मा, एलडीएम डीसी चौहान, कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान और आईटीआई चम्बा की ओर से सुषमा शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने- अपने विभागों से संबंधित जानकारियां देने के साथ-साथ करियर को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करने की रस्म अदा की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

15वें वित्तायोग के तहत जिला परिषद् को 2.29 करोड़ का अनुदान प्राप्त: नीलम कुमारी

15वें वित्तायोग के तहत जिला परिषद् को 2.29 करोड़ का अनुदान प्राप्त: नीलम कुमारी नवनिर्वाचित जिला परिषद् की प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित जिला परिषद् अध्यक्षा ने पेश किया 15वें वित्तायोग के तहत प्राप्त अनुदान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

40% नौकरियां दुनिया में खतरे में एआई के चलते : आईएमएफ ने दी चेतावनी

 नई दिल्ली :  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चेतावनी दी कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उदय से दुनिया भर में लगभग 40% नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं। आईएमएफ के अनुसार एआई के कारण उच्च आय वाली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तिब्बती गुरू दलाई लामा ने खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का किया शुभारंभ : लोगों को अपने तिब्बती गुरू दलाई लामा ने संबोधन के माध्यम से शांति और मानवता का संदेश दिया

मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल बतौर विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित बैजनाथ , 27 सितंबर। तिब्बती गुरू दलाई लामा ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के टाशीजोंग मोनेस्ट्री में खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का शुभारंभ किया इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सूचना के अधिकार पर कार्यशाला आयोजित : सूचना के अधिकार के अंतर्गत आने वाली अपीलों की सुनवाई को आने वाले समय में वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा – एसएस गुलेरिया

बैजनाथ , 30 अक्तूबर : सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों एवं अधिनियम के प्रभावी रूप में क्रियान्वयन पर एसडीएम कार्यालय बैजनाथ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त,...
Translate »
error: Content is protected !!