राजकुमार ब्रिजिंदर सिंह सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न : लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत

by

प्रतियोगिता में 140 टीमों ने लिया हिस्सा

एएम नाथ। चम्बा :  लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित 20 वें राजकुमार ब्रिजिंदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाग लिया।


कार्यक्रम में विधायक नीरज नैय्यर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री को अध्यक्ष राजकुमार ब्रिजिंदर सिंह क्रिकेट क्लब एवं पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने इस दौरान प्रतियोगिता के विजेता टीमों को ट्राफी तथा नगद राशि के रूप में पुरस्कार प्रदान किए।

विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों विशेषकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगले वर्ष से टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट टीमों को भी शामिल किया जाए।
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने गत आपदा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा एकजुटता और मानवीय संवेदनाओं की सराहना करते हुए कहा कि “चंबा का दिल सचमुच बहुत बड़ा है।
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जिला के सर्वांगीण विकास का भरोसा भी लोगों को दिया ।


विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान स्थानीय कलाकार कर्ण कुमार के लोकगीत का भी विमोचन किया ।
इस दौरान स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर ने भी अपना संबोधन रखा । उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चंबा के अंतर्गत
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -4 के लगभग 82 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 14 संपर्क सड़कों की स्वीकृति को लेकर मंत्री का आभार व्यक्त किया ।
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री का पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता गत 20 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही है जो चंबा की समृद्ध खेल संस्कृति और खेल प्रेमियों की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 140 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित भरमौरी, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल,
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तरी क्षेत्र विकास सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली विस के लिए 100 करोड़ की नई सिंचाई योजना स्वीकृत ….शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निर्णायक बदलाव के लिए काम कर रही सरकार – उपमुख्यमंत्री

प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री जयंती समारोह में बोले मुकेश अग्निहोत्री…हरोली के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है हमारा हर प्रयास हरोली कॉलेज में कन्या छात्रावास का किया शिलान्यास रोहित जसवाल। / एएम नाथ।  ऊना,...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

केदारनाथ यात्रा रोक दी , केदारनाथ पैदल मार्ग पर बरसाती गदेरे उफान पर : सोनप्रयाग में एक्रो पुल के समीप खड़ी मैक्स के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गए, चालक की मौके पर ही मौत हो गई

सोनप्रयाग : पैदल मार्ग पर गदेरे भी उफान पर रहे। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग अति संवेदनशील स्थानों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस के जवानों द्वारा यात्रियों को एक-एक कर रास्ता पार कराया गया। केदारनाथ...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

2 पूर्व पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद की सजा : सीबीआई कोर्ट ने मजीठा फेक एनकाउंटर में सुनाई सजा

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश राकेश गुप्ता की अदालत ने 1992 में मजीठा थाने में फर्जी पुलिस मुठभेड़ करने के दोषी थानेदार गुरभिंदर सिंह और थानेदार प्रशोत्तम सिंह को आजीवन कारावास और दो-दो लाख रुपये...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

*रोटरी क्लब इंटरनैशनल 3090 के तीन दिवसीय द्रोणा -2025 कार्यक्रम का पालमपुर में राजेश धर्माणी ने किया शुभारंभ*

सामाजिक सरोकारों और मानव सेवा में रोटरी क्लब की भूमिका सराहनीय : राजेश धर्माणी एएम नाथ। पालमपुर, 28 जून :- नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने...
Translate »
error: Content is protected !!