राजनाथ सिंह का सर्वदलीय बैठक में बड़ा बयान – पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी

by
भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर स्ट्राइक की गई। वहीं अब सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
इसमें विपक्ष के भी कई बड़े नेता शामिल हुए। यह बैठक अब खत्म हो चुकी है। लेकिन बैठक खत्म होने के साथ ही बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
अभी जारी है ऑपरेशन सिंदूर :   केंद्र सरकार ने आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। यह मीटिंग फिलहाल खत्म हो चुकी है। इस मीटिंग में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी सदस्यों को ब्रीफ किया। सूत्रों का दावा है कि इस मीटिंग में राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह अब भी जारी है। राजनाथ सिंह ने इस बैठक में कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है और बॉर्डर पर हालात तेजी से बदल रहे हैं, इसलिए हम अभी डिटेल्स शेयर नहीं कर पाएंगे। वहीं इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति का भी मुद्दा उठाया। साथ ही मीडिया रिपोर्ट में राफेल को लेकर जो दावा किया जा रहा है, उसपर भी सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया है।
करीब 100 आतंकी मारे गए
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया, लेकिन ऑपरेशनल डिटेल नहीं दी। कांग्रेस ने इस बार फिर प्रधानमंत्री की उपस्थिति का मुद्दा उठाया, लेकिन सभी पार्टियों ने यह कहा कि हम सरकार के निर्णय के साथ हैं। कांग्रेस ने पिछली बार भी सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की उपस्थिति का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री को बैठक में आना चाहिए था। इसके अलावा विपक्ष ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की। इस बैठक में सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान करीब 100 आतंकी मारे जाने की बात कही।
रक्षा मंत्री ने की अध्यक्षता
इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, जे पी नड्डा और निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया। वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे इस बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू इस बैठक में शामिल हुए। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
ये विपक्षी नेता भी रहे शामिल
अन्य विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल हैं। इनके अलावा जद (यू) नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान तथा एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे।
किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार सभी दलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी देना चाहती है। पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।
पहलगाम हमले के बाद हुई कार्रवाई
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। इससे पहले सरकार ने पहलगाम हमले के बारे में सभी दलों के नेताओं को जानकारी देने के लिए 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर में तहसीलदार तपन भनोट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गढ़शंकर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं बर्षगांठ पर गढ़शंकर में सरकारी तौर पर आयोजित समागम में तहसीलदार तपन भनाटे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। जिसके बाद तहसीलदार तपन भनोट को पुलिस, एनसीसी कैडिटस व स्कूली...
article-image
पंजाब

30,000 रुपये रिश्वत लेते नगर निगम का बिल्डिंग इंस्पेक्टर और नक्शा नवीस विजीलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

चंडीगढ़ : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नगर निगम बठिंडा के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह और भटिंडा के एक नक्शा नवीस (आर्किटेक्ट) हनी मुंजाल...
article-image
पंजाब , समाचार

पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राज्य में पहला ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ किया समर्पित

बुलन्दियों को छूने के लिए विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान दे रहे हैं, शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब जल्द ही बनेगा पहला राज्य बच्चों के सुनहरी भविष्य के लिए किए गए नेक कार्य के...
article-image
पंजाब

जालंधर ग्रुप के एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल का किया अभ्यास

जालंधर/दलजीत अजनोहा : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जालंधर के तत्वाधान में छ: एनसीसी बटालियनो के विभिन्न 250 शिक्षण संस्थानों ने सिविल डिफेन्स माँक ड्रिल का अभ्यास किया गया। बिग्रेडियर अजय तिवारी सेना मेडल ग्रुप कमांडर...
Translate »
error: Content is protected !!