राजनीतिक दलों को बूथ लैवल एजेंट नियुक्त करने की अपील की : 20 सितंबर तक बी.एल.ओज की ओर से घर-घर जाकर किया जाएगा वोटर सूचियों का सर्वेक्षणः राहुल चाबा

by

ए.डी.सी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को योग्यता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर वोटर सूचियों के संशोधन प्रोग्राम की दी जानकारी

होशियारपुर, 21 अगस्तः
भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से योग्यता तिथि 01.01.2025 के आधार पर वोटर सूचियों के विशेष संशोधन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा ने की। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा कमिश्नर नगर निगम-कम-ई.आर.ओ शाम चौरासी डॉ. अमनदीप कौर विशेष रुप से शामिल हुई।

बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 20 अगस्त 2024 से बी.एल.ओज द्वारा घर-घर जाकर वोटर सूचियों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है, जो कि 20 सितंबर 2024 तक चलेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सर्वे के दौरान बी.एल.ओ का सहयोग करें। इस सर्वे के दौरान लोग अपने घर में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का विवरण, परिवार में किसी की मृत्यु, या किसी बेटी या बेटे की शादी का विवरण बी.एल.ओ को दर्ज करवा सकते हैं, ताकि वोटों की सूची में सही समय पर संशोधन किया जा सके।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक होगी, वे अपना नाम वोटर सूची में शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6 भर सकते हैं। वोटर सूची में शामिल नाम पर एतराज या वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोटर सूची में किसी भी विवरण में दुरुस्ती या पते में बदलाव के लिए फार्म नंबर 8 भरा जा सकता है। ये फार्म संबंधित बूथ लैवल अधिकारी, सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी या चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी के कार्यालय में 28 नवंबर 2024 तक जमा किए जा सकते हैं। इसके अलावा उक्त तिथि तक हैल्पलाइन एप या एन.वी.एस.पी पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि संशोधित फार्मों का डिजिटलाइजेशन 21 सितंबर 2024 से 5 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। पोलिंग स्टेशनों की रेशनेलाइजेशन 20 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक पूरी होगी। 01.01.2025 की योग्यता तिथि के आधार पर एकीकृत ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को होगा, जबकि दावे व एतराज दाखिल करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक निर्धारित की गई है। ई.आर.ओज द्वारा दावों और एतराजों का निपटारा 29 अक्टूबर से 24 दिसंबर तक किया जाएगा, और वोटर सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा।
राहुल चाबा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 9 और 10 नवंबर 2024 (शनिवार और रविवार) तथा 23 और 24 नवंबर 2024 (शनिवार और रविवार) को जिले के सभी बी.एल.ओज अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से दावे व एतराज प्राप्त करेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों व सचिवों से अपील की कि वे पोलिंग बूथों पर बूथ लैवल अधिकारियों की सहायता के लिए बूथ लैवल एजेंटों की नियुक्ति करें। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि भारतीय निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार इस विशेष संशोधन कार्यक्रम और डोर-टू-डोर सर्वेक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह, प्रदीप कुमार, आम आदमी पार्टी से जय राम, बहुजन समाज पार्टी से मदन सिंह बैंस, भाजपा से भूषण कुमार शर्मा, और इंडियन नेशनल कांग्रेस से रजनीश टंडन भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नशा मुक्ति यात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे की चपेट से बाहर निकाल कर स्वस्थ, सशक्त तथा उज्ज्वल भविष्य की ओर लेकर जाना: डॉ. रवजोत सिंह

कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र शाम चौरासी में नशा मुक्ति यात्रा का शुभारंभ होशियारपुर, 16 मई :  पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाई जा रही...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं : फायरिंग के बाद AP ढिल्लों का पहला बयान आया सामने

कनाडा में पंजाबी सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लो उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के पास उनका पहला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा- मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। एपी ने अपने सोशल मीडिया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारत में EVM पर बैन लगना चाहिए या नहीं : EVM को लेकर विपक्षी नेता भी इसे लेकर जता रहे संदेह

भारत में किसी भी चुनाव परिणाम के बाद EVM पर संदेह का सवाल चर्चा के केंद्र में आ जाता है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भी ऐसा ही हुआ है. EVM को लेकर...
article-image
पंजाब

घुमियाला में सैर करते युवक को मारी गोली, घायल :पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान था पति

गढ़शंकर – घुमियाला गांव में सुबह सात बजे उस वक्त दहशत फैल गई जब लोगों ने गोली चलने की आवाज के साथ चिल्लाने की आवाज सुनी। लोग जब उक्त स्थान की तरफ भागे तो...
Translate »
error: Content is protected !!