राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना से युवाओं को मिलेंगे रोजगार के बेहतर अवसर:कृषि मंत्री

by
ज्वाली, 8 दिसम्बर: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने 680 करोड़ रूपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के प्रथम चरण की शुरूआत की है।इस योजना से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगें । यह जानकारी उन्होंने आज शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा के ज्वाली विश्राम गृह में उनसे मिलने पहुंचे युवाओं को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रथम चरण में 500 ई-टैक्सी के परमिट जारी करेगी तथा निकट भविष्य में इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने युवाओं से प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनने का आह्वान किया।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार कांगड़ा ज़िला को पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कई परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि पौंग क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए शिकारे के साथ अन्य अनेक साहसिक गतिविधियां आरंभ करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पौंग क्षेत्र के विकसित होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को शिकारा खरीदने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत स्तर पर सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित कर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती चली जा रही है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा अपनी ऊर्जा का दोहन सही दिशा में करने का आह्वान किया।
कृषि मंत्री ने युवाओं से अपनी-अपनी पंचायतों में युवक मंडल गठित कर विभिन्न खेल गतिविधियों से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने युवा सेवाएं एवम खेल विभाग तथा अपनी तरफ से खेल गतिविधियों के प्रसार के लिए उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया। उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं बारे युवाओं को समय-समय पर अवगत करवाने तथा प्रेरित करने को कहा ताकि युवाओं को इन योजनाओं से लाभ मिल सकें।
*विकास कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करें अधिकारी*
इसके पश्चात, कृषि मंत्री ने अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारिओं से उनके विभाग के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करने के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालना करने के साथ इसकी गुणवत्ता, पारदर्शिता तथा समयबद्धता सुनिश्चित बनाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के लिए स्वीकृत सड़क, पेयजल परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिय की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर तहसीलदार ज्वाली कुलताज सिंह, तहसीलदार नगरोटा सूरियाँ अजय कुमार,बीडीओ नगरोटा सूरियाँ श्याम सिंह,बीडीओ फतेहपुर सुभाष अत्री, एसीएफ नूरपुर निशांत पराशर, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह,आईएमसी के अध्यक्ष मनु शर्मा,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता आदर्श शर्मा,उपमंडल भू-सरंक्षण अधिकारी चंचल राणा, तहसील कल्याण अधिकारी अनूप कुमार सहित स्थानीय युवा मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सूखे की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे अधिकारी : राघव शर्मा

ऊना : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज सूखे की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मियों में सामान्य से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लॉ ऑफिसर के पदों की परीक्षा के परिणाम घोषित : बिजली बोर्ड

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड-964 में बिजली बोर्ड में लॉ ऑफिसर के तीन पदों को भरने के लिए 21 अगस्त को ली लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, और कुल्लू में बादल फटने और बाढ़ से भारी तबाही

एएम नाथ : शिमला : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश ने आस पास के इलाकों में तबाही मचा दी है, जिसने शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, और कुल्लू जैसे 5 इलाकों को अपनी चपेट में लिया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तेलंगाना में ‘ऑपरेशन लोटस ! कांग्रेस में बड़ी बगावत, 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग

तेलंगाना : इस वक्त की बड़ी खबर दक्षिण भारत की राजनीति से निकलकर सामने आ रही है। दिल्ली चुनाव के बीच तेलंगाना कांग्रेस में बड़ा खेला हो गया है। कांग्रेस के 10 विधायकों ने...
Translate »
error: Content is protected !!