गढ़शंकर : सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपुर बिल्ड़ों के रहने वाले प्रिंस के रूप में हुई है। हादसा सोमवार सुबह होशियारपुर-गढ़शंकर पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, प्रिंस पुत्र रिंका चौधरी अपनी बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। जब गांव वह बदोआणा के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से प्रिंस दूर जाकर गिरा। हादसा होता देख लोग इकट्ठे हो गए और उसे नवांशहर के निजी अस्पताल ले आए, लेकिन यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया शव : हादसे की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की जांच की। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
रामपुर बिल्ड़ों के रहने वाले प्रिंस की सड़क हादसे में मौत
Feb 06, 2023