रायलिटी की फर्जी पर्चियों के घोटाले में लिप्त लोगो को आप नेता बचाने की कर रहे कोशिश : निमिषा मेहता

by

किसी आप सरकार के प्रतिनिधि व किसी अफसर का इस घोटाले पर मूंह ना खोलने से लगता है घोटाले में लिप्त लोग आप सरकार के चहेते
गढ़शंकर । जिला रोपड़ के पुलिस थाना नंगल में फर्जी रायलिटी की पर्चियों को लेकर राणा स्टोन क्रशर के खिलाफ मामला दर्ज होने के 25 दिन बाद भी पुलिस व माईििनंग व जियोलोजी विभाग दाुरा फर्जी रायलिटी पर्चियों से हुए करोड़ो के घोटाले के मास्टरमांईड तक ना पहुंचने की कोशिश तक ना करने के बाद अव भाजपा की हलका गढ़शंकर की इंचार्ज निमिषा मेहता ने आप नेताओं पर घोटाले में लिप्त लोगों को बचाने के आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस घोटाले में लिप्त लोगो को किसी भी हालत में कानून के शिकंजे से बचने नहीं देगी और इसके लिए किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो करेगी। यह शब्द गढ़शंकर में आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान निमिषा महिता ने कहे।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों की गिणती में रायलिटी फर्जी की पर्चियां बना कर सरकारी खजाने को करोड़ो का चूना लगाया गया है। यह बात जिला रोपड़ के पुलिस थाना नंगल में 20 जुलाई को दर्ज एफआईआर नंबर 98 से स्पष्ट हो गया है कि फर्जी रायलिटी की पर्चियों से घोटाला हुया है। उन्होंने कहा कि माईनिंग विभाग की चैक पोसट शाहपुर, गढ़शंकर की स्टैंप लगी फर्जी पर्चियां से यह घोटाला किया गया है और इसका पता तव चला जव उकत पर्चियां राणा क्रशर की महीने बाद की रिर्टन दाखिल करने पर विभाग को शक्क हुया तो रोपड़ कार्यलय ये यह पर्चियां होशियारपुर कार्यालय भेजी गई तो पर्चियां फर्जी पाई गई। जिसके अधार पर नंगल पुलिस थाने में माईनिंग विभाग दुारा एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा कि गत करीव छे महीने से सरकारी खजाने को फर्जी रायलिटी की पर्चियों के जरीए लूट हो रही थी। माईनिग विभाग दुारा कमजोर एपआईआर दर्ज राणा स्टोन क्रशर के खिलाफ दर्ज करवाई गई। लेकिन उकत एफआईआर में किसी का नाम तक नहीं लिखा गया और आज तक ना अन्य स्टोन क्रशरों की महीनेवार दाखिल रिर्टनों में लगी रायलिटी की पर्चियों की जांच के लिए बड़े स्त्तर पर कोई अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि करोड़ो का घोटाला रायलिटी की फर्जी पर्चियों के जरीए हुया लेकिन एफआईआर में किसी का नाम तक नहीं और एफआईआर दर्ज होने क पंद्रह दिन बाद भी नंगल पुलिस व माईनिंग विभाग स्पष्ट नहीं कर सकी कि फर्जी पर्चियां स्टोन क्रशर के मालिक ने बनवाई या उसे किसी ने वेची है। उन्होंने कहा कि अगर स्टोन क्रशर मालिक ने पर्ची बनाई है तो उन्हे तुरंत ग्रिफतार किया जाए और अगर यह रायलिटी की पर्चियां किसी और व्यक्ति ने बनाई है तो उसे पकड़ कर मामला दर्ज करना चाहिए और सरकारी खजाने को लगाया चूना वसूला जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का कोई कर्मचारी अगर 500 रूपए की ठगी करता है तो उसे पकड़ कर बड़े बड़े विज्ञापन देते है और आप के नेता मंचों पर वाहावाही लूटने की कोशिश करते है। लेकिन इस करोड़ो के घोटाले पर सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नहीं बोला और ना ही किसी अफसर ने मूंह खोला है। जिससे साफ हो रहा है कि आप सरकार के चहेतों ने ही इतना बड़ा घोटाला कर सरकारी खजाने को चूना लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि किसी बड़े नाम की शमुलियत का भी इस घोटाले में आने वाले समय में पता चल जाए। क्योंकि इस घोटाले की जड़े असली तो गढ़शंकर में लगी है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर तव तक चुप नहंी बैठेगी जव तक दोषियों को जनता के साहमने लाने के लिए सरकार को मजबूर नहीं कर देती।
फोटो : निमिषा मेहता रायलिटी की असली और फर्जी पर्चियां दिखाते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Sri Guru Gobind Singh Khalsa

Hoshiarpur/ Daljeet Ajnoha/July 10 : Located in Mahilpur town of Hoshiarpur district, Sri Guru Gobind Singh Khalsa College has emerged as a premier institution providing high-quality education to meritorious and economically weaker students at...
article-image
हिमाचल प्रदेश

51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप-चुनाव की अधिसूचना जारी : नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन आज कोई भी नामांकन नहीं किया दाखिल

नालागढ़ :  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की ओर से आज 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनाव से पहले की खींचतान का रिजल्ट पर असर पड़ा : कांग्रेस के लोकलुभावन वादों के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा

विधानसभा चुनाव में सोलन सीट पर BJP की हार की टीस अभी गई नहीं है। समीक्षा बैंठकों में यह टीस कहीं न कहीं देखने को जरूर मिल रही है। चुनाव से पहले की खींचतान...
article-image
राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री से की भेंट

एएम नाथ। शिमला : तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की।  तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री ने सेली एचईपी (400 मेगावाट) और मियार एचईपी...
Translate »
error: Content is protected !!