*राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर धर्मशाला में परिचर्चा आयोजित : बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर हुआ विमर्श*

by
एएम नाथ। धर्मशाला, 15 नवम्बर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज धर्मशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण, जिसमें विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों तथा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
May be an image of text
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र की आधारशिला है और उसकी विश्वसनीयता बनाए रखना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर पत्रकार को निष्पक्ष और संतुलित रिपोर्टिंग करनी चाहिए। किसी भी समाचार का फाॅलो-अप उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पहली रिपोर्ट।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भ्रामक सूचनाओं की पहचान के लिए डाटा टूल्स और तकनीकी माध्यमों का उपयोग अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग डाॅटा टूल्स के इस्तेमाल की दिशा में पत्रकारों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।
May be an image of text that says "KHG ผ एय दिव π एवं जन सम्पर्क"
इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के अनुसंधान निदेशक (न्यू मीडिया) और मीडिया विशेषज्ञ प्रो. प्रदीप नायर ने मुख्य वक्ता के रूप में परिचर्चा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचना आज केवल स्थानीय नहीं बल्कि वैश्विक समस्या बन चुकी है। ऐसी सूचनाओं को प्रकाशित होने से रोकने के लिए तथ्य-जांच को पत्रकारिता की मूलभूत प्रक्रिया का हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गूगल जैसी कई वैश्विक संस्थाएं भी पत्रकारों के लिए फैक्ट-चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश भी अपने स्तर पर स्थानीय पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सकता है ताकि उन्हें आधुनिक तकनीकों और सत्यापन उपकरणों का लाभ मिल सके।
इस अवसर स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने भी बढ-चढ़ कर परिचर्चा में भाग लिया और भ्रामक सूचनाओं के प्रकाशन पर रोक लगाने के सम्बन्ध में अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भ्रामक जानकारी फैलने की गति कई गुना बढ़ गई है, ऐसे में मीडिया संस्थानों और पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा ने इस अवसर मुख्यातिथि का स्वागत किया और बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण के विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जसवाल सहित विभिन्न मीडिया संस्थाओं के पत्रकार उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नगरोटा बगवां में अग्निपथ योजना का विरोध : आरएस बाली ने किया चुनाव लडऩे का ऐलान

नगरोटा बगवां : अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव रघुवीर सिंह की अगुवाई में नगरोटा बगवां के समलोटी में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में रोष रैली निकाली गई। रघुवीर सिंह ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

देश में पहले पीड़ित पुरुष को मिली पेंशन : पंजाब में एसिड अटैक पीड़ित पुरुषों को भी मिलेगी 8000 महीने की पेंशन

पंजाब में अब एसिड अटैक से पीड़ित पुरुषों को भी पेंशन मिलेगी, यह हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि पंजाब सरकार ने एसिड अटैक से पीड़ित पुरुषों के लिए आठ हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बगावत करने वालों से पार्टी डरती नहीं : सुक्खू ने कहा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी का साथ दे

शिमला :प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी को विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए दिन रात काम करना चाहिए ।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

70.01 ग्राम चिट्टा : पालकवाह में 4 युवक गिरफ्तार

हरोली : पालकवाह में पुलिस ने कार सवार 4 युवकों को पुलिस ने 70.01 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। इनमें बिलासपुर के अंकुश ठाकुर, ऊना के विशाल व लखविन्द्र सिंह और मंडी जिला...
Translate »
error: Content is protected !!