रेड क्रास और हारटेक फाउंडेशन के बीच ए.डी.ए.पी.टी रिसर्च फेलोशिप को लेकर समझौता

by

फेलोशिप के जरिए युवाओं को “कमाओ और सीखो” का अवसरः डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन

– चयनित युवाओं को मिलेगा स्टाइपेंड, नीति निर्माण में निभाएंगे भूमिका

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी होशियारपुर और मोहाली स्थित हारटेक फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत ए.डी.ए.पी.टी रिसर्च फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। यह पहल हारटेक फाउंडेशन की ओर से की जा रही है, जो हारटेक ग्रुप की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी इकाई है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस फेलोशिप के तहत हारटेक फाउंडेशन चयनित रिसर्च फेलोज़ को वित्तीय सहायता (स्टाइपेंड) प्रदान करेगा, जो जिला प्रशासन के साथ विभिन्न रिसर्च एवं विश्लेषण परियोजनाओं पर मिलकर कार्य करेंगे। फेलोशिप का उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों में विश्लेषणात्मक, रिसर्च व प्रशासनिक क्षमताओं को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल (आईएएस) को जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो रेड क्रॉस और हारटेक फाउंडेशन के साथ तालमेल स्थापित करेंगी।

फेलोशिप के लिए चयन प्रक्रिया जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया तथा कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से चलाई जाएगी। इसके लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों के अनुसार, आवेदक भारत में निवास करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए। साथ ही उसके पास अर्थशास्त्र, स्टेटिस्टिक्स, कामर्स, गणित(एम.ए/एम.एस.सी) या कंप्यूटर साइंस (बी.टैक/एम.टैक) में पोस्ट ग्रेजुएशन या तकनीकी डिग्री होनी चाहिए। डेटा विश्लेषण व नीति अनुसंधान में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही एक्सल, स्टाटा, आऱ या पायथन जैसे टूल्स पर कार्य करने का कौशल भी आवश्यक होगा। चयन के समय आवेदक किसी अन्य फेलोशिप से लाभान्वित नहीं होना चाहिए।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह फेलोशिप न्यूनतम एक वर्ष की अवधि की होगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने इस पहल को युवाओं के लिए “कमाओ और सीखो” की दिशा में एक अहम कदम बताया, जिससे युवाओं को प्रशासन के विभिन्न प्रोजेक्टों से जुड़ने का अवसर मिलेगा और वे नीतिगत निर्णय प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे।

सचिव जिला रेड क्रास सोसायटी मंगेश सूद ने बताया कि हारटेक ग्रुप भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है, जिसका मुख्यालय मोहाली, पंजाब में स्थित है। संस्था का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाकर सतत् आजीविका के अवसर पैदा करना और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर हारटेक फाउंडेशन की सीईओ हरकीरत कौर, डीडीएफ जोया सिद्दीक़ी, रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त सचिव आदित्य राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लिखने वालों की खैर नहीं : मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। गुरुवार को चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छोटी-छोटी घटनाएं बड़ी बन...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दो वर्षों में 546 पेयजल व 174 सिंचाई योजनाओं को किया पूर्ण- अधिकारियों को दिए पानी का तर्कसंगत प्रबंधन करने के निर्देश ,उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जलशक्ति विभाग की समीक्षा बैठक : मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जलशक्ति विभाग की समीक्षा बैठक रोहित जसवाल। धर्मशाला, 21 दिसंबर। प्रदेश में लम्बे समय से उत्पन्न सूखे की स्थिति के कारण जलस्रोतों में कमी आ रही है। सूखे के...
article-image
पंजाब

कौन हैं सुनंदा शर्मा, जिनका फैन को गले लगाने वाला वीडियो हुआ वायरल

चंडीगड़ :  पंजाब की मिट्टी से निकली आवाज़ सुनंदा शर्मा आज सिर्फ एक गायिका नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने मंच पर एक...
Translate »
error: Content is protected !!