लायन्स क्लब धर्मशाला में प्रशिक्षुओं लड़कियों को किया टीबी के प्रति जागरूक

by
सभी से किया टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान
एएम नाथ। धर्मशाला, 8 जनवरी। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले में कर रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी व टीबी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि आज बुधवार को धर्मशाला के लायन्य क्लब में विभाग द्वारा संस्थान के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सौ से अधिक लड़कियों को टीबी के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि लायन्स क्लब के हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में टीबी रोग के कारण तथा निवारण पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को इसे जुड़ी हर जानकारी से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार का कार्यक्रम है और पूरे भारत मे इसे चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ सूद ने सभी को टीबी मुक्त भारत अभियान की सभी को शपथ भी दिलाई।
डॉ. सूद ने बताया कि कार्यक्रम में 7 दिसम्बर से शुरू हुए 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की गई। उन्होंने बताया कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। टीबी रोग के बारे में सही समय पर परीक्षण और नियमित दवाई लेने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए सभी से जन सहयोग की अपील की तथा टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान को मजबूती से चलाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि लायन्स क्लब धर्मशाला इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग ले रहा है और उनका योगदान सराहनीय है।
इस अवसर पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष आर.पी चोपड़ा ने बताया कि क्लब टीबी के साथ जी रहे चौदह रोगियों को पोषण किटें उपलब्ध करवाने जा रहा है। जिसमें संस्था द्वारा सात पोषण किटें भेंट कर दी गई हैं। इसी कड़ी में छह महीने तक निक्षय मित्र बनकर टीबी के साथ जी रहे रोगियों को लायन्स क्लब धर्मशाला के सदस्य डाईट देंगे। उन्होंने लायन्स क्लब द्वारा भविष्य में भी टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए प्रयास जारी रखने की बात कही।
इस मौके पर लायन्स क्लब से अध्यक्ष आर पी चोपड़ा, प्रदीप चौधरी, एस.एस बैंस, सचिव कुलदीप बंटा, डॉ. के.एस अत्री और परजेश मल्ही, टीबी हेल्थ विजिटर सुबेश कुमार व टीबी सुपरवाइजर ऋषि कुमार उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ चलेगा मुकदमा, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मुकदमा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय दल ने थुनाग व जंजैहली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का लिया जायजा

एएम नाथ। मंडी, 20 जुलाई।  मंडी जिला में बरसात के मौसम में बादल फटने, बाढ़ एवं भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे केंद्रीय दल ने आज रविवार को थुनाग उपमंडल के प्रभावित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री के चम्बा दौरे से लोगों को मिली निराशा : मनोज कुमार

एएम नाथ। चम्बा :   भाजपा जिला प्रवक्ता चम्बा मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने चम्बा सदर के चौगान नंबर दो में  मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री का चम्बा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चम्बा में पासपोर्ट कार्यालय की पुनर्स्थापना के लिए विधायक नीरज नैय्यर ने विधानसभा में उठाई मांग

एएम नाथ। शिमला : वर्तमान विधानसभा बजट सत्र में Aspirational District चम्बा के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई अहम भावी योजनाओं पर विचार किया गया। इस कड़ी में एक कदम आगे बढा़ते...
Translate »
error: Content is protected !!