लीगल एड डिफेंस कौंसल सिस्टम का कार्यालय : नए जिला एवं सत्र कोर्ट कांप्लेक्स में स्थापित किया गया

by

होशियारपुर, 18 अगस्त:
पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी से प्राप्त निर्देशों पर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर की ओर से नए जिला एवं सत्र कोर्ट कांप्लेक्स में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के कार्यालय का उद्घाटन पैर्टन-इन-चीफ रवि शंकर झा चीफ जस्टिस, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़, मिस्टर जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया कार्यकारी चेयरमैन पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से वीडियी कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस मौके पर मैंबर सचिव पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी मनजिंदर सिंह, पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी की अतिरिक्त मैंबर सचिव स्मृति धीर भी शामिल थे।
इस मौके पर जिले के लीगल डिफेंस कौंसिल सिस्टम के कार्यालय की स्थापना जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी दिलबाग सिंह जौहल व सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी के सम्मुख हुई। जिला एवं सत्र न्यायधीश दिलबाग सिंह जौहल की ओर से परिचित करवाया गया कि पंजाब राज्य के 14 जिलों में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के कार्यालय खोले गए हैं, जिनमें से जिला होशियारपुर भी चुना गया है।
जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर की ओर से लीगल एड डिफेंस कौंसिल के कार्य को सुचारु ढंग से चलाने के लिए एक चीफ लीगल डिफेंस कौंसिल, तीन डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल व दो सहायक लीगल एड डिफेंस कौंसिल नियुक्त किए गए हैं। जिस तरह फौजदारी केसों में स्टेट की ओर से जिला अटार्नी, डिप्टी अटार्नी व सहायक जिला अटार्नी पैरवी के लिए पेश होते हैं। उसी तरह दोषियों के केसों की पैरवी के लिए चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल, डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल व सहायक लीगल एड डिफेंस कौंसिल नियुक्त किए गए हैं। मुदई व विक्टिम के फौजदारी केसों में पैनल के वकील केसों की पैरवी के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी दिलबाग सिंह व सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से नए खोले गए लीगल एड डिफेंस कौंसिल के कार्यालय का दौरा किया गया। इस मौके पर उनके साथ विशाल कुमार चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल, रुपिका ठाकुर, संदीप व हरजिंदर कुमार वर्मा डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल व मिस निहारिका, करन लूथरा सहायक लीगल एड डिफेंस कौंसिल व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। जज साहिब ने लीगल एड डिफेंस कौंसिल के कार्यालय में तैनात सदस्यों को हिदायत की कि वे इस कार्यालय में आने वाले लोगों को पहल के आधार पर बिना किसी देरी के कानूनी सलाह व सहायता मुहैया करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

14 उम्मीदवार ; लुधियाना पश्चिमी सीट में आजमाएंगे किस्मत – 19 जून को पड़ेंगे वोट

लुधियाना ।  लुधियाना पश्चिमी सीट के उप चुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अब ताल ठोकेंगे । पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि आज नामांकन पत्र वापस...
article-image
पंजाब , समाचार

महिलाओं को बजट में निराशा : पंजाब बजट में आम आदमी पार्टी सरकार ने महिलाओं को 1000 -1000 रुपए प्रति महीना देने की गारंटी फिर से लटकाई – सरकार द्वारा 2024-25 का पेश 2 लाख 4 हजार 918 करोड़ का बजट, पहली बार 2 लाख करोड़ से पार बजट

चंडीगढ़ : पंजाब में महिलाओं को एक बार बजट में निराशा हाथ लगी। हालांकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने ने बारह महीने बाद महिलाओं को 1500- 1500 अगले महीने से प्रति महीने देने...
पंजाब

नशे के लिए दादी की हत्या, खेतों में फेंका शव, लूटे गहने :

फतेहगढ़ साहिब : अमलोह के गांव खनियाण में पोते ने नशे की तलब पूरी करने के लिए 82 वर्षीय दादी की हत्या कर दी और सोने के गहने और मोबाइल लूट लिया। मृतका की...
पंजाब

सात दिन बाद महिला का पर्स छीन कर भागे अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने गांव पदराणा के निकटसे एक अगस्त को महिला का पर्स छीन कर भागे अज्ञात युवकों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक पुलिस थाना माहिलपुर के गांव भारटा...
Translate »
error: Content is protected !!