नई दिल्ली : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए अमेरिका से एक बहुत बड़ी बुरी खबर आई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने मंगलवार को भारत डिपोर्ट कर दिया है. अनमोल बिश्नोई महाराष्ट्र के विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक अहम साजिशकर्ता है।
अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने खुद सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को इस डिपोर्टेशन की जानकारी दी है. जीशान ने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें साफ लिखा है, ‘यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि संघीय सरकार द्वारा अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से हटा दिया गया है. अपराधी को 18 नवंबर 2025 को हटाया गया’।
‘मोस्ट वांटेड’ की लिस्ट में शामिल है अनमोल, 18 संगीन मामले
- अनमोल बिश्नोई भारत में कई गंभीर और हिंसक अपराधों को लेकर वांटेड है. इसमें अक्टूबर 2024 में हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या और मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या शामिल है. इसके अलावा, अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मुंबई वाले घर के बाहर हुई फायरिंग के सिलसिले में भी उसकी तलाश है. पिछले साल नवंबर में, अनमोल को अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था.
- सूत्रों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी भारत में उसके क्रिमिनल केसों से जुड़ी नहीं थी, बल्कि अमेरिका में उसकी अवैध एंट्री के कारण हुई थी. गिरफ्तारी के कुछ ही दिन बाद भारत ने उसके प्रत्यर्पण (Extradition) की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. महाराष्ट्र की एक कोर्ट ने अनमोल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद ग्लोबल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
- पिछले साल, अनमोल को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹10 लाख का इनाम भी रखा गया था. उसके खिलाफ कुल 18 केस दर्ज हैं. एक मामले में तो उस पर मूसेवाला के हत्यारों को हथियार और लॉजिस्टिकल सपोर्ट देने का आरोप भी है।
मूसेवाला मर्डर और सिद्दीकी की हत्या में ‘मास्टरमाइंड’ कनेक्शन
- अनमोल बिश्नोई का नाम सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सबसे पहले सामने आया था. उसके गैंग मेंबर गोल्डी बराड़ ने पहले मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. बराड़ ने दावा किया था कि यह हत्या यूथ अकाली दल के नेता विक्की मुदुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी. हालांकि, अब अनमोल की डिपोर्टेशन के बाद इस केस से जुड़े और अहम राज खुल सकते हैं.
- अनमोल पर यह भी आरोप है कि उसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को ‘मोटिवेट’ किया था. चार्जशीट के मुताबिक, अनमोल ने उन्हें लगभग नौ मिनट का भाषण दिया और कहा था कि वे इतिहास रचेंगे।
- पूर्व महाराष्ट्र मंत्री और तीन बार के MLA बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी. अधिकारियों ने खुलासा किया है कि इस केस के शूटर भी अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. यह दिखाता है कि अनमोल भारत में न होकर भी अपने क्रिमिनल नेटवर्क को मैनेज कर रहा था।
गैंग में दरार: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का ‘ब्रेकअप’
जून 2025 में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया था. यह सामने आया कि गैंग के दो सबसे बड़े बॉस – गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई, जो कभी यूनिवर्सिटी के दोस्त थे, अब अलग हो गए हैं. इनके अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल एम्पायर में एक्सटॉर्शन, मर्डर, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसे काम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दरार अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद बढ़ गई थी।
