लोक सभा चुनावों में 13- 0 के साथ जनादेश हासिल करके राज्य में इतिहास रचा जायेगा : धमकियां मुझे लोगों की सेवा करने से नहीं रोक सकती : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

by

चंडीगढ़:  कुछ कट्टड़पंथी ताकतों द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी से निडर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह राज्य की शांति, तरक्की और खुशहाली के रखवाले हैं और ऐसीं धमकियां उनको इस नेक काम से नहीं रोक सकतीं।  यहां नौजवानों को नौकरियों सम्बन्धी नियुक्ति पत्र सौंपने के मौके पर करवाए समारोह से एक तरफ़ पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धमकियां राज्य सरकार की तरफ से पंजाब विरोधी मंसूबों को नाकाम करने के लिए अपनाई गई नीति का कुदरती नतीजा हैं।

उन्होंने कहा कि यह लोग राज्य की अमन शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं परन्तु हमारी सरकार इन विघनकारी ताकतों को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरहदी राज्य होने के नाते राज्य के अंदर से और बाहर से ऐसीं चुनौतियों का सामना कर रहा है और वह बिना झुके ऐसीं धमकियों का बहादुरी से सामना करेंगे।   मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे पंजाब विरोधी मंसूबों के मुख्य साजिशकर्ता विदेशों में पनाह ले चुके हैं परन्तु हम उनको वापस लाने और उनके गुनाहों की सजा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ख़ौफ़नाक अपराधियों को पनाह देने वाले देशों को भी विश्व शांति के बड़े हित में इन कट्टर अपराधियों को राज्य में वापस भेजना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारत सरकार को भी चाहिए कि ऐसे घृणित अपराधियों को देश वापस लाकर देश के कानून अनुसार सज़ाएं दिलाईं जाएँ।

कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुये मुख्यमंत्री ने उन को ‘भगौड़ा’ करार दिया, जो बिजली मंत्री के पद की पेशकश किये जाने पर ड्यूटी निभाने से भाग गया था। उन्होंने कहा कि अब जब राज्य सरकार ने प्राईवेट थर्मल पावर प्लांट खरीद कर उल्टा रुझान शुरू कर दिया है तो सिद्धू बेबुनियाद और भ्रामक बयानबाज़ी कर रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कांग्रेसी नेता को याद दिलाया कि ‘थोड़ा ज्ञान ख़तरनाक है’ और कहा कि पूर्व संसद मैंबर को कोई भी बयान देने से पहले तथ्यों की पड़ताल करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पंजाब आने वाले आम मतदान में सभी 13 लोग सभा सीटों हमारी झोली डाल कर अन्यों के लिए एक प्रकाश स्तंभ बन कर उभरेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की भलाई के लिए शानदार काम किये हैं, इसलिए जनता एक बार फिर हमारे साथ खड़ी होगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि 13- 0 के साथ जनादेश हासिल करके राज्य में इतिहास रचा जायेगा। उन्होंने कहा कि 13 सीटों पर राज्य सरकार की जन हितैषी नीतियों के हक में जनादेश आऐगा और विरोधी पक्ष के पंजाब विरोधी स्टैंड को लोग बुरी तरह नकार देंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

स्पीकर राणा के पी ने हलका श्री आनंदपुर साहिब को लेकर किया बड़ा दावा

हलके के चौतरफे विकास का वायदा पूरा कर गांवो की बदली नुहार:राणा के.पी विकास की रफतार को गती देने के लिए पंचायतों को 45 लाख की ग्रांटे बांटी गई:स्पीकर राणा के.पी सतलुज ब्यास टाइम,नंगल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

IAS अफसर घूंघट डालकर मरीज बनकर पहुंची अस्पताल : जब परिचय दिया तो वहां पर मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ में हड़कंप मच गया

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) :   अफसर औचक निरीक्षण करने के लिए गोपनीत तरीके से मौके पर पहुंच जाए,अभी तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ऐसा रियल में हुआ...
पंजाब

10 ग्राम हैरोईन सहित एक युवक काबू

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने गशत दौरान एक युवक को दस ग्राम हैरोईन सहित काबू किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी नवांशहर रोड़ पर गशत पर...
article-image
पंजाब

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पूरी दुनिया में पंजाबियों की छवि खराब करने का ही काम किया : अमेरिकी राजदूत से मिलकर पन्नू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे – सांसद रवनीत सिंह बिट्टू

लुधियाना : गुरपतवंत सिंह पन्नू पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू जमकर भड़के। बिट्टू ने कहा कि आतंकी पन्नू ने कभी मक्खी तक नहीं मारी। वह भारत के खिलाफ जहर उगलता है और बम से...
Translate »
error: Content is protected !!