लोगों की ID चेक की और गोली मार दी, 23 की मौत : बलोचिस्तान में हमलावरों ने बस रुकवाई, सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब के थे रहने वाले

by

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में 23 यात्रियों की हत्या कर दी गई है. घटना बलोचिस्तान के मुसाखेल जिले की है. बंदूकधारियों ने पहले लोगों को बसों और गाड़ियों से उतारा फिर उनकी पहचान की और उसके बाद उन्हें गोली मार दी. सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे.

पाकिस्तानी अखबार डॉन से बात करते हुए मुसाखेल के असिस्टेंट कमिश्नर नजीब काकर ने बताया, “मुसाखैल जिले में हमलावरों ने पहले राराश्रम इलाके में हाइवे ब्लॉक किया, फिर वहां से गुज़रने वाली गाड़ियों को रोकना शुरु किया. गाड़ियां रुकने के बाद हमलावरों ने यात्रियों को बसों, गाड़ियों से उतारा. फिर एक-एक कर लोगों को गोली मार दी. हमलावरों ने 10 गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. अबतक किसी गुट या संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.”
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने घटना पर शोक जताया है. राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा कि “इतनी निर्ममता से मासूम लोगों की हत्या इंसानियत की हत्या है. इस घटना में शामिल गुनहगारों को कानून के सामने लाएंगे जिससे न्याय सुनिश्चित हो सके.” पाकिस्तान गृहमंत्री मोहसिन नक़वी ने भी इन हमलों की निंदा की है. उन्होंने इन हमलों को ‘वहशियाना’ कदम बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
साल 2024 में इस तरह का ये दूसरा हमला है. इससे पहले अप्रैल 2024 में बलोचिस्तान के नोश्की इलाके में बस सवार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने पहले उनके आईडी कार्ड चेक किए फिर उन्हें गोली मार दी. इसी तरह अक्टूबर 2023 में भी पंजाब प्रांत के रहने वाले 6 मजदूरों को बलोचिस्तान के केच इलाके गोली मार दी गई थी.

बांग्लादेश ने भारत में काम कर रहे अपने 2 डिप्लोमैट्स हटाए, अब शेख हसीना का प्रत्यर्पण तय है? कुछ रोज पहले ही बलोचिस्तान के ग्वादर में अज्ञात लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी. ग्वादर में ही पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है. इसके अलावा हाल ही में ही कुछ हमलावरों ने बोलन इलाके में एक रेलवे लाइन उड़ा दी थी और मस्तुंग में एक पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया था. हालांकि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांव गोंदपुर में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप शुरू

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : गांव गोंदपुर में इंडियन ऑयल के नए पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित किया गया। यह पेट्रोल पंप दीप गगन सिंह गिल (प्रोप्राइटर गिल पेट्रोल पंप, दसूहा)...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा से हुए नुकसान पर अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल ने जिला अधिकारियों के साथ की बैठक :  मंडी जिला में आरंभिक तौर पर 708 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान अनुमानित- उपायुक्त

प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण एवं बहाली के कार्यों पर कर रहे ध्यान केंद्रित – डी.सी. राणा एएम नाथ। मंडी, 20 जुलाई :  मंडी जिला में बरसात के मौसम में बादल फटने, बाढ़ एवं भूस्खलन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंच को दिया धक्का , खौलते पानी में गिरा और मौत : देहरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कांगड़ा : देहरा के नारी गांव में मुंडन कार्यक्रम में कहासुनी के बाद व्यक्ति को धक्का दे दिया, जिससे वह गर्म पानी के पतीले में जा गिरा। देहरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पेंशन के लिए 19 हजार 628 करोड़ रुपये की जरूरत : कर्ज के बोझ तले दबे प्रदेश के लिए आने वाला वक्त और भी ज्यादा मुश्किलों से भरा रहने वाला

एएम नाथ। शिमला : पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं। गुजरते वक्त के साथ हिमाचल में आर्थिक हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं।  कर्ज के बोझ तले दबे...
Translate »
error: Content is protected !!