विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जायेगा-अशोक श्रीवास्तव

by

होशियारपुर, 21 नवंबर :
केंद्रीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की है, ताकि जमीनी स्तर पर जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाया जा सके। यह विचार आज जिला प्रशासनिक परिसर में उपायुक्त कोमल मित्तल की उपस्थिति में भागीदार विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने व्यक्त किये।
होशियारपुर जिले के लिए इस संकल्प यात्रा के प्रभारी अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र क्षेत्रों में केंद्र की प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 15 नवंबर, 2023 से यह अभियान शुरू किया गया है, जो 25 जनवरी 2024 को समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह संकल्प यात्रा 26 नवंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार जिले के शहरी क्षेत्रों में यह यात्रा 21 दिसम्बर 2023 से 27 दिसम्बर 2023 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार के नोडल अधिकारी के रूप में इस अभियान की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि साउंड सिस्टम एवं एल. ई. डी स्क्रीन युक्त जागरूकता वैनें भेजकर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसकी जानकारी संबंधित गांवों में दी जाएगी और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ मौके पर ही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए इन शिविरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जो लाभुक अब तक कवर नहीं हो पाये हैं, उनका मार्गदर्शन किया जायेगा, ताकि जिन योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाया है, उन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ के तहत लाभार्थियों के सुझावों और सफलता की कहानियों को भी वीडियो के माध्यम से सांझा किया जाएगा ताकि हर उपेक्षित व्यक्ति को प्रेरित किया जा सके और योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शहरों में भी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाया जायेगा।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है तथा योजनाओं के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सहभागी विभागों के समन्वय से लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांवों में पहले से ही जन सुनवाई शिविर लगाये जा रहे हैं, जहां हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागों को तालमेल एवं मेहनत से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बलराज सिंह, एस. डी. एम होशियारपुर प्रीतिंदर सिंह बैंस, एस. डी. एम टांडा गगनदीप सिंह, सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम सचिन पाठक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी भूपिंदर सिंह मुल्तानी, सिविल सर्जन डाॅ. बलविंदर कुमार डमाना, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मजदूर नेताओं की गिरफ्तारी और किर्ती किसान यूनियन के कार्यालय पर छापेमारी की निंदा : पंजाब सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा उजागर: डीटीएफ

गढ़शंकर, 12 मार्च: डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट पंजाब द्वारा ग्रामीण मजदूर यूनियन और भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति द्वारा दिए गए रेल रोको कार्यक्रम के आह्वान को विफल करने के लिए बड़े पैमाने पर श्रमिक नेताओं...
article-image
पंजाब

राज लाली गिल ने पंजाब राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार

चंडीगढ़ : पंजाब राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष राज लाली गिल ने आज पंजाब के खेल एवं युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की उपस्थिति में अपना पद ग्रहण किया। इस मौके पर...
article-image
पंजाब

जनवादी स्त्री सभा ने महिला पहलवानों के संघर्ष के समर्थन में सांसद बृज भुषण का पुतला फूंका

गढ़शंकर । जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक इकाई के आहवान पर स्थानीय डॉ. भाग सिंह हाल गढ़शंकर में रशपाल कौर की अध्यक्षता में जनवादी स्त्री सभा, गढ़शंकर की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेशिक...
article-image
पंजाब

चेयरमैन खन्ना के निर्देशों पर बाबा औघड़ गल्र्ज कालेज जेजों में हिंदी दिवस का आयोजन 

होशियारपुर  15 सितंबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बाबा औघड़ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैनअविनाश राय खन्ना  के मार्गदर्शन में कालेज हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें कालेज की छात्राओं को राष्ट्रीय भाषा...
Translate »
error: Content is protected !!