विजय दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने युद्ध स्मारक में शहीदों को अर्पित किए श्रद्धासुमन : वीर शहीद सैनिकों का हमेशा ऋणी रहेगा देश: ब्रम शंकर जिंपा

by

होशियारपुर, 16 दिसंबर:  कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज विजय दिवस 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध व बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 3900 सैनिकों को युद्ध स्मारक होशियारपुर में श्रद्धासुमन अर्पित किए।
1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के मौके पर कैबिनेट मंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे जिले के 103 जवान इस युद्ध में शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि विजय दिवस हमें देश की प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। देश की अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे वीर जवानों की शहादत के चलते ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज अपने बहादुर सैनिकों का हमेशा ऋणी रहेगा, जिन्होंने विपरित परिस्थितियों के बावजूद देश के सम्मान की हमेशा रक्षा की है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के शहीद सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए एक्स ग्रेशिया दी जा रही है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार अपने बहादुर सैनिकों के सम्मान के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि वे चाहे जिस भी क्षेत्र में कार्य करें पहले राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखें। उन्होंने कहा कि 1971 का युद्ध पूरी तरह से सैन्य व राजनीतिक रणनीति की एक मिसाल थी। उन्होंने बांग्लादेश को संयुक्त राष्ट्र द्वारा कम विकसित देश से विकसित राष्ट्र के तौर पर श्रेणीबद्ध किए जाने की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि हमारा देश सदैव अपने बहादुर शहीद सैनिकों का ऋणी रहेगा। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, लेफ्टिनेंट जनरल(सेवामुक्त) जे.एस. ढिल्लों, गुरमीत सैनी के अलावा भारतीय सेना के सेवामुक्त अधिकारियों के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. सिंह ने केडी आई हॉस्पिटल पठानकोट में नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया जोर

पठानकोट/ दलजीत अजनोहा : केडी आई हॉस्पिटल, पठानकोट के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार के साथ हाल ही में एक महत्वपूर्ण संवाद के दौरान नेत्र स्वास्थ्य को...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली ने ऐतिहासिक गाँव बबेली का शैक्षिक भ्रमण कराया

माहिलपुर/दलजीत अजनोहा :  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थान, संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली के इतिहास विभाग ने ऐतिहासिक गाँव बबेली का शैक्षिक भ्रमण कराया। इस भ्रमण का...
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी ने गांवों के विकास के लिए बांटी ग्रांट पठलावा में सड़क का किया उदघाटन

बंगा :26 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि विकास मात्र दावों से नहीं होता, बल्कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने औऱ...
Translate »
error: Content is protected !!