विधान सभा सत्रों का कामकाज पूर्ण तौर पर डिजिटल और पेपरलैस तरीके से हो रहा : पंजाब विधान सभा के समूचे कामकाज को कागज़ रहित – स्पीकर संधवां

by

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में पहली बार लागू किये नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन प्रोजैक्ट सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के लिए पंजाब के दौरे पर आए कर्नाटक विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल ने आज पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की।
इस शिष्टमंडल में कर्नाटक विधान सभा स्पीकर यू. टी. खादेर फ़रीद, सचिव कर्नाटक विधान परिषद के. आर. महालक्ष्मी, सचिव कर्नाटक विधान सभा एम. के. विशालकशी के इलावा कर्नाटक स्पीकर के निजी सचिव महेश कारजगी, सलाहकार ओम प्रकाशा, कर्नाटक विधान परिषद की अतिरिक्त सचिव एस. निर्मला, डायरैक्टर (आई. टी.) जे. ई. शशीधर, ओ. एस. डी. टू चेयरमैन विधान परिषद के. डी. शीला और चीफ़ एडीटर ऑफ डिबेटस एम. शशिकांत शामिल हैं।
आज यहाँ पंजाब विधान सभा सचिवालय में हुई मीटिंग के मौके पर अपने विचार पेश करते हुये स्पीकर संधवां ने बताया कि पंजाब विधान सभा के समूचे कामकाज को कागज़ रहित कर दिया गया है और विधान सभा सत्रों का समूचा कामकाज पूर्ण तौर पर डिजिटल और पेपरलैस तरीके से हो रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) कान्फ़्रेंस-कम-वर्कशाप करवा के समूह विधायकों और प्रशासनिक सचिवों को नई प्रणाली के अंतर्गत कामकाज करने का प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि पंजाब विधान सभा के कामकाज को हाई-टेक बनाने और आधुनिक प्रौद्यौगिकी के साथ जोड़ने के लिए डिजिटल विंग स्थापित किया गया है। डिजिटल विंग में आई. टी. सैल, एन. आई. सी. सैल, हाई टेक ट्रेनिंग रूम (नेवा सेवा केंद्र), हाई-टेक कंट्रोल रूम, नैटवर्क कंट्रोल रूम शामिल हैं।

स्पीकर ने बताया कि कि नेवा एप के प्रयोग से जहाँ सदन की कार्यवाही की लाइव वैबकास्टिंग के द्वारा लोगों की भागीदारी बढ़ी है, वहीं पंजाब विधान सभा के सचिवालय का कामकाज और भी आसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सदन में पेपर भी इलेक्ट्रानिक विधि के द्वारा पेश किये जा रहे हैं और विधान सभा सदस्यों और स्टाफ को कागज़ रहित सहूलतें मिल रही हैं।

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर यू. टी. खादेर फ़रीद ने इस मौके पर बोलते हुये कहा कि नेशनल ई विधान एप्लीकेशन एक समर्थ प्रणाली है, जिससे पंजाब विधान सभा की समूची कार्यप्रणाली संतोषजनक ढंग से चलती है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब की तर्ज़ पर कर्नाटक विधान सभा में एक ऐसी व्यवस्था लागू करने के बारे सोच रहे हैं, जो हमारी ज़रूरतों और कार्यप्रणाली के अनुसार काम करे। उन्होंने कहा कि हमें पंजाब विधान सभा से अहम जानकारी प्राप्त हुई है जो हमारे लिए बेहद सहयोगी सिद्ध होगी। इस मौके पर शिष्टमंडल ने सदन का दौरा भी किया और व्यवहारिक तौर पर सदन में लगाऐ गए आई पैड चला कर देखे और नेवा एप की कार्य प्रणाली के बारे जाना।

इससे पहले विवेक शर्मा, एस. आई. ओ. (एन. आई. सी.) द्वारा अपनी टीम के सहयोग के साथ एक विशेष पेशकारी शिष्टमंडल को दी गई, जिसमें नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी सांझा की गई। शिष्टमंडल सदस्यों द्वारा नेवा एप सम्बन्धी पूछे गए हर सवाल का एन. आई. सी. की टीम द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। इस मौके पर स्पीकर संधवां द्वारा शिष्टमंडल सदस्यों का सम्मान भी किया। इस मौके पर सचिव पंजाब विधान सभा राम लोक खटाना और विधान सभा के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रेलवे फाटक खुलवाने के लिए 37 दिन से बसियाला व रसूलपुर के लोग बैठे है धरने पर

इक्कीस मार्च तक इंतजार होगा फिर संगत जो फैसला करेगी वह किया जाएगा: सरपंच हरदेव सिंह अजायब सिंह बोपाराय। गढ़शंकर: गांव बसियाला व रसूलपुर के 37 दिन से रेलवे फाटक ख्ुालवाने की मांग को...
article-image
पंजाब

Ally. Ashok Puri and Ally.

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec23 : Today, in the last week of third quarter of the Allianistic Year 2024-25 , Ally. Ashok Puri and Ally. Sharanjeet Kaur of Alliance Club International District-119, visited Sant Narayan Das Blind...
article-image
पंजाब , समाचार

25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी ..पहली कैबिनेट मीटिंग में

चंड़ीगढ़। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार की पहली कैबिनेट की मीटिंग सम्पन हो गई है। जिसमें पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।  सरकार ने पहली...
article-image
पंजाब

मूसेवाला की हत्या का मामला : अदालत ने बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई व जग्गू भगवानपुरिया समेत 25 लोगों पर आरोप

मानसा : गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मानसा जिला अदालत ने बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई व जग्गू भगवानपुरिया समेत 25 लोगों पर आरोप तय कर दिए। इसके अलावा अदालत ने आरोपी...
Translate »
error: Content is protected !!