एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गत 2 दिनों में भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंन लोक निर्माण विभाग के अधीषाशी अभियंता नरेंद्र चौधरी को निर्देश दिए कि जिन लोगों के घरों व जमीनों को खतरा है, उनके लिए सुरक्षित स्थानों का उनके रहने की व्यवस्था हो।

कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया किसी भी व्यक्ती का कोई भी जानी माली नुकसान नहीं होना चाहिए और रास्तों को जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों की सुरक्षा सरकार का जिम्मा है।
भारी बारिश के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्र वासियों का कुशलक्षेम भी जाना।
