एएम नाथ। शिमला :;विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने सिरमौर के हरिपुरधार के पास कुपवी जा रही बस के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएँ। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने दिवंगत की आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को संबल और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
