विधानसभा उपचुनाव देहरा और हमीरपुर में बन रहे नए समीकरण : देहरा में मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा का सवाल , भाजपा के लिए भी आरपार की लड़ाई

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए दिग्गज बिसात बिछा रहे हैं। चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के चुनाव मैदान में उतरने से देहरा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दलों का खास फोकस है।
हमीरपुर और नालागढ़ में प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। नालागढ़ में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है, क्योंकि पूर्व विधायक हरिनारायण सैनी के भतीजे हरप्रीत सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी के सियासी समीकरण उलझा दिए हैं। देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने बीजेपी के होशियार सिंह को चुनौती दी है। हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. पुष्पेंद्र वर्मा से कड़ी प्रतिद्वंद्विता है।
उपचुनाव के लिए तीनों विधानसभा सीटों से 13 उम्मीदवार ताकत दिखा रहे हैं। नालागढ़ में तस्वीर त्रिकोणीय हो गई है। जहां दो सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होने की उम्मीद है। देहरा और नालागढ़ में पांच-पांच और हमीरपुर में तीन उम्मीदवार हैं। नालागढ़ में बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के अलावा तीसरी स्वाभिमानी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है। बाकी निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

देहरा में मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा का सवाल भी भाजपा के फोकस में है। देहरा सीट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है, क्योंकि उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. अगर सुक्खू यह सीट जीतते हैं तो कई विरोधियों का मुंह बंद हो जाएगा। इसलिए कांग्रेस यहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवार राजपूत हैं। इस दायरे में राजपूत करीब 42 फीसदी, ओबीसी 32 फीसदी, अनुसूचित जाति 14 फीसदी और ब्राह्मण 12 फीसदी हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा को मना लिया है तो कांग्रेस को भरोसा है कि अंदरूनी कलह नहीं होगी। यहां निर्दलीय उम्मीदवार बने होशियार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार को रोकना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी।

हमीरपुर में जातिगत समीकरण को खत्म करने के लिए दोनों पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं।
दोनों ही दल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जातिगत फैक्टर को बढ़ाने में लगे हुए हैं। आशीष शर्मा के समर्थक यहां ब्राह्मणों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. अब वे तर्क दे रहे हैं कि कांग्रेस में हमीरपुर से कोई ब्राह्मण नेता नहीं है। वहीं दूसरी ओर डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा राजपूतों को अपने पक्ष में करने पर फोकस कर रहे हैं. दोनों जातियां यहां की आबादी का करीब 65 फीसदी हिस्सा हैं। इसमें ब्राह्मणों और राजपूतों का प्रतिशत बराबर है। यहां करीब 25 फीसदी अनुसूचित जातियां और 7 फीसदी ओबीसी हैं, इसलिए इन वर्गों के पोषण पर भी फोकस किया गया है. सुक्खू का गृह जिला होने के कारण कांग्रेस भी इस बात का फायदा उठा रही है। यहां से सीएम होने के बावजूद हमीरपुर को नजरअंदाज करने का मुद्दा बीजेपी प्रत्याशी के साथ है।

नालागढ़ में बीजेपी को धरती वासियों के नारे, बीजेपी की गुटबाजी से कांग्रेस को उम्मीद
नालागढ़ में हरप्रीत सैनी के भतीजे हरप्रीत ने कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी चुनौती दी है। यह हरिनारायण का पारंपरिक गढ़ रहा है। यहां इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा का मुकाबला बीजेपी से टिकट लेने वाले निर्दलीय केएल ठाकुर से है। इधर, बीजेपी ने लखविंद्र राणा को टिकट न देकर उन्हें मनाने का संदेश जरूर दिया है, लेकिन हरप्रीत ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। पिछले चुनाव में भी भाजपा के धरती पुत्र न होने का मुद्दा हरदीप पर भारी पड़ा था, लेकिन इस बार उनके समर्थकों की एकमात्र उम्मीद भाजपा की गुटबाजी और गुटबाजी है।

फोटो खींच रही पर्यटक नदी में बही : कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कटागला में पांव फिसलने से महिला पर्यटक पार्वती नदी में बह गई। इसकी पहचान 31 वर्षीय कविता पत्नी अजय निरवान निवासी रामनगर, वार्ड नंबर-एक तहसील व जिला झज्जर, हरियाणा के रूप में हुई है। हादसा बुधवार देर सायं हुआ।

वीरवार को महिला का शव सुमारोपा के पास मिला है। कविता पार्वती नदी किनारे पत्थर पर खड़े होकर पति के साथ फोटो खींच रही थी। अचानक पैर फिसलने के कारण वह पार्वती नदी में गिर गई और तेज बहाव में बह गई थी। मणिकर्ण चौकी पुलिस की टीम ने सूचना मिलते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

लेकिन अंधेरा होने के कारण महिला का कुछ पता नहीं चल पाया था। वीरवार सुबह पुलिस टीम स्थानीय लोगों की सहायता से फिर से तलाश शुरू की। पुलिस, रेस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों ने महिला के पति अजय निरवान की मौजूदगी में सुमारोपा के पास नदी के किनारे महिला का शव बरामद किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ में मनाया स्वतन्त्रता दिवस

सन्तोषगढ़ : भारत सरकार व हिमाचल सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत संचलित हिम गौरव आईटीआई  सन्तोषगढ़ में आज वड़े हर्षाेल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर हिम गौरव आई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब के परिसर में दहाजा (साल ) करवाने की इजाजत नहीं दी जाएगी – बाबा केवल सिंह

गढ़शंकर। तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब, प्रबंधक कमेटी , श्री गुरु रविदास सभाओं ,अबेंडदकर सभायों व निहंग संगठनों के बैठक श्री खुरालगढ़ साहिब में हुई। जिसमें श्री गुरु रविदास...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पति को किडनी देकर दिया नया जीवनदान : क्रोनिक किडनी और लीवर की बीमारी से पीडि़त 48 वर्षीय व्यक्ति का सफल एबीओ इनकम्पेटिबल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया

किसी भी ब्लड ग्रुप में किडनी ट्रांसप्लांट संभव, पत्नी ने किडनी देकर दिया लकवाग्रस्त पति को जीवनदान इस वर्ष फरवरी से रोगी का सप्ताह में दो बार हेमोडायलिसिस किया जा रहा था; किडनी ट्रांसप्लांट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लगभग 6000 मणिमहेश यात्रियों को बसों व टैक्सियों के माध्यम से सुरक्षित निकाला : 20 बसें चलाई गईं जिनमें 17 पठानकोट और शेष बसें भेजी गईं कांगड़ा व देहरा

एएम नाथ। शिमला : मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज यहां उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि चंबा में फंसे लगभग 6 हजार यात्रियों को निजी...
Translate »
error: Content is protected !!