विधायक घुम्मण ने श्रद्धालुओं की बस को दिखाई हरी झंडी : माता नैना देवी, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी व माता ज्वाला देवी जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस रवाना

by
 मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत श्रद्धालुओं को नि:शुल्क करवाए जा रहे हैं अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शन
तलवाड़ा(राकेश शर्मा )
मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत आज विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण ने माता नैना देवी, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी व माता ज्वाला देवी जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को झीर दी खूही, भगवान श्री गणेश मंदिर दातारपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार दसूहा मनवीर सिंह ढिल्लों, जीएम पंजाब रोडवेज होशियारपुर डिपो जसबीर सिंह, बाबा राजेंद्र जिंदा भी मौजूद थे।
विधायक दसूहा ने कहा कि आज बहुत की खुशी का दिन है कि दसूहा विधान सभा क्षेत्र के लोग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की जनता के साथ जो भी वादा किया उसे निभाया है। उन्होंने पंजाब वासियों को तीर्थ यात्रा करवाने का वादा भी किया था, जिसे पूरा किया है और पूरे प्रदेश से लोग अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। दसूहा से माता नैना देवी, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी व माता ज्वाला देवी जी की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर विधायक घुम्मण ने कहा कि इस स्कीम के शुरु होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है।
कर्मवीर सिंह घुम्मण ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पवित्र स्थान श्री हजूर साहिब (नांदेड़), तख्त श्री पटना साहिब (बिहार), वाराणसी, अयोध्या और वृंदान (उत्तर प्रदेश), श्री अजमेर शरीफ (राजस्थान) की यात्रा करवाई जाएगी। इसके अलावा श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, श्री सालासर धाम, श्री खाटू श्याम जी, माता चिंतपूर्णी जी, माता वैष्णो देवी जी, माता ज्वाला जी आदि स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए रोजाना बसें और रेल गाडिय़ां पंजाब के अलग-अलग स्थानों से जाने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए दो तरह के साधनों का प्रबंध राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी के धार्मिक स्थानों के लिए यात्रा का साधन रेलगाड़ी व कम दूरी के लिए यात्रा का साधन सडक़ के रास्ते से ए.सी बसों के द्वारा होगा। उन्होंने कहा कि अधिक आयु व आर्थिक तंगी के कारण पंजाब व भारत के प्रमुख धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से वंचित लोगों के लिए मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा योजना वरदान सिद्ध हो रही है। इस मौके पर  गणेश मंदिर प्रबंधक कमेटी से सेवादार एवं आप ब्लाक प्रधान बॉबी कौशल,बीडीपीओ सुखप्रीतपाल सिंह,एएमओ दविंदर पुरी,कुलदीप सिंह,आप प्रधान करनैल राणा,अजय मिट्ठू,राजेश सोनी, बृजमोहन पप्पू, शशिपाल खाटिगढ,राजेश डिंपा,प्रेम कुमार,पिंकी मेहता,प्रेम लाल,जेपी भाखन,अरुण कश्यप, सोहन लाल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

28 ग्राम चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार : लुधियाना के 2 युवक

बिलासपुर : पुलिस की विशेष जांच टीम (एसडीटी) ने नाकाबंदी के दौरान 28 ग्राम चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ स्वारघाट थाना में मामला किया गया है।.  जानकारी के अनुसार,...
article-image
पंजाब , समाचार

8 किलो हैरोइन, 20 लाख कैश ड्रग मनी, 5 किलो डोडे चूरा पोस्त सहित 6 काबू : एसएसपी नवजोत सिंह माहल

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई पंजाब व अन्य राज्यों में बेची जानी थी हैरोइन, तस्कर पाकिस्तान से मंगवाता था हैरोइन होशियारपुर  I  जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए...
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्रों के विकास हेतु ग्रांट जारी : सिर्फ दावों में ही नहीं, जमीनी स्तर पर भी दिखना चाहिए विकास – मनीष तिवारी

रोपड़/श्री आनंदपुर साहिब, 9 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु अपने संसदीय कोटे से लगातार ग्रांट जारी की जा रही है। जिन्होंने...
पंजाब

सोने की वालिया झपटी :दवा लेकर वापस लौट रही महिला से सोने की बाली झपटने वाले अज्ञात पर केस दर्ज।

माहिलपुर – चब्बेवाल पुलिस ने दवा लेकर वापस अपनी एक्टिवा पर गांव लौट रही महिला की कान से सोने की बाली झपट्टा मारकर ले जाने वाले अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मनजीत...
Translate »
error: Content is protected !!