विधायक नीरज नैयर ने किया धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लग्गा में जनजातीय छात्रावास का भूमि पूजन

by

एएम नाथ। चम्बा :  राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लग्गा में जनजातीय छात्रावास का भूमि पूजन विधायक नीरज नैयर द्वारा किया गया। कार्यक्रम भरत मंडपम, प्रगति मैदान नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अवसर पर आयोजित हुआ।

इसका शुभारंभ माननीय धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा आभासी माध्यम से किया गया। जबकि इसका भूमि पूजन नीरज नैयर सदर विधायक चंबा द्वारा किया। उनके साथ मनोज कुमार जिला परिषद सदस्य भी साथ में उपस्थित रहे।

छात्रावास धरती आभा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत किया गया । पचास छात्रों के लिए यह छात्रावास बनाया जाएगा जिसमें जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को आवास की सुविधा उपलब्ध मिलेगी। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय का संपूर्ण विकास है तथा यह भारत सरकार का एक फ्लैगशिप कार्यक्रम है।

इस अवसर पर कमलेश ठाकुर, जिला उप शिक्षा निदेशक क्वालिटी कंट्रोल व जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, भाग सिंह जिला उप शिक्षा निदेशक उच्चतर, बलबीर सिंह जिला उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक, मदनलाल प्रधान ग्राम पंचायत कीडी, कई वार्ड मेंबर भी उपस्थित रहे।
कमलेश ठाकुर जिला उप शिक्षा निदेशक क्वालिटी कंट्रोल ने नीरज नैय्यर सदर विधायक का इस कार्यक्रम के उपलक्ष में भूमि पूजन हेतु पधारने पर हार्दिक स्वागत किया इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, पंचायत प्रधान मदनलाल तथा उपस्थित समस्त जनमानस का कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया। लोगों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाली छात्रावास की सुविधा के बारे में सभी को परिचित करवाया। समग्र शिक्षा द्वारा नीरज सदर विधायक को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। अन्य सभी अतिथियों का भी बैज टोपी लगाकर स्वागत किया गया। मंत्रो उच्चारण के द्वारा भूमि पूजन किया गया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया गया।
सदर विधायक नीरज नैय्गर में अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार के सहयोग से खोले गए इस जनजातीय छात्रावास के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर बेहतरीन प्रयास करेंगे । इस अवसर पर उनके द्वारा लोगों की कई समस्याओं का तुरंत समाधान भी किया गया। कार्यक्रम के समापन में खंड परियोजना अधिकारी रेखा शर्मा ने सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डाइट मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ. कविता बिजलवान ने किया। इस अवसर पर दीपक शर्मा सहायक अभियंता समग्र शिक्षा डाईट प्रवक्ता अतुल महाजन, रोहित शर्मा, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कीडी के प्रधानाचार्य तिलक राज, पवन ठाकुर , राजेश शर्मा, अठलुंई पंचायत के उप प्रधान व स्थानीय जनता भी उपस्थित रही।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सिट्रस की फसल का कराएं बीमा 20 दिसंबर तक आम व 14 फरवरी तक, डीसी राघव शर्मा ने बीमा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ऊना, 22 नवंबरः पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने अधिक से अधिक किसानों से फसल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी : बीपीएल परिवारों में जन्मी कन्याओं के विवाह के लिए 31000 रुपए की राशि प्रदान की जा रही

गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी ऊना : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं, वीर नारियों को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत बढ़ी

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं, वीर नारियों को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत बढ़ा दी है। अधिकारियों ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महाभियोग : प्रस्ताव पर 208 सांसदों के हस्ताक्षर

नई दिल्ली । कैश कांड को लेकर जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलेगा. इसके लिए सभी दलों के सांसदों के हस्ताक्षर लिए गए. छोटे-बड़े सभी दलों के ज्यादातर सांसद इस महाभियोग प्रस्ताव के...
Translate »
error: Content is protected !!