वोटों के लिए घुसपैठियों का सहारा….बिहार में भारी जीत के बाद अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया : नीतीश को भी दिया स्पष्ट संदेश!

by

बिहार  विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती नतीजों में एनडीए को मिलती भारी बढ़त के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पहली टिप्पणी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यह जीत विकसित बिहार के सपने पर भरोसा करने वाले प्रत्येक नागरिक की जीत है।

शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे कोई भी रूप धरकर आए, जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को जनता अब मौका नहीं देने वाली।

अमित शाह ने कहा, “बिहार के लोगों का एक-एक वोट उन घुसपैठियों और उनके संरक्षकों के विरुद्ध हमारी सरकार की कड़ी नीति पर विश्वास को दर्शाता है, जो देश की सुरक्षा और संसाधनों से खिलवाड़ करते हैं। वोटबैंक की राजनीति में घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने सख्त चेतावनी दी है।” उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मतदाताओं ने पूरे देश को संकेत दे दिया है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है, और इसके खिलाफ राजनीति करने वालों के लिए अब कोई स्थान नहीं बचा है। शाह ने तंज कसते हुए कहा कि इसी वजह से राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस आज बिहार में हाशिये पर पहुंच गई है।

गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जीत उन सभी बिहारवासियों की है जो विकास पर विश्वास रखते हैं। आज जनता का निर्णय केवल और केवल परफॉर्मेंस की राजनीति पर आधारित होता है। बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक, हर भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत ने इस विजय को संभव बनाया है और मैं उन्हें प्रणाम करता हूं।”

इसके साथ ही शाह ने बिहार की जनता, खासकर महिलाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “मैं बिहार की जनता-विशेषकर हमारी माताओं और बहनों-को भरोसा दिलाता हूं कि जिस अपेक्षा और विश्वास के साथ आपने एनडीए को यह बहुमत दिया है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार उससे भी अधिक समर्पण और निष्ठा से आपकी हर उम्मीद को पूरा करेगी।”

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीईओ ललिता अरोड़ा ने लेक्चरर संदीप को किया साबित

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : जिला टूर्नामेंट कमेटी द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समागम के दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल के लेक्चरर संदीप कुमार सूद को उनकी शानदार सेवाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवाल राज्यपाल ने : मुख्यमंत्री ने जवाबी पत्र भेजकर उनकी राज्यपाल पद पर नियुक्ति संबंधी पूछी योग्यता

चंडीगढ़ : राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच शुरु हुई तनातनी कम होती नहीं दिखाई दे रही है। राज्यपाल ने जहां सोमवार को मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे, वहीं...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हर साल ब्लड कैंसर के 1.17 लाख नए मामले सामने आने की संभावना रहती है: डॉ. जतिन सरीन

होशियारपुर : बोन मैरो ट्रांसप्लांट एक  नॉन इनवेसिव तकनीक है जिसमें क्षतिग्रस्त या रोगग्रस्त स्टेम कोशिकाओं को स्वस्थ स्टेम कोशिकाओं से बदल दिया जाता है। यह जटिल प्रक्रिया भारत में बहुत कम अस्पतालों में की जाती है, भले ही भारत में...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजा वडिंग पर बोला तीखा हमला : वडिंग मीडिया में सुर्खियां बटोरने और वाहवाही के लिए तथ्यों को छिपा रहे

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर तीखा हमला बोलते हुए उनके बयान को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह मनगढंत बयान दे रहे हैं।...
Translate »
error: Content is protected !!