चिंतपूर्णी । शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 29 जुलाई से श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला शुरू होगा और मेला 8 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। मेले के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। रात को 11-12 बजे तक साफ-सफाई के लिए मंदिर को एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से साढ़े 12 बजे तक मां के श्रृंगार और भोग के लिए गर्भगृह बंद रहेगा। श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची लेना अनिवार्य होगा। दर्शन पर्ची के लिए श्री माईदास सदन पार्किंग, MRC पार्किंग और शंभू बैरियर पर काउंटर स्थापित किए गए हैं।
मेला क्षेत्र को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 9 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर एक हजार पुलिस और होमगार्ड के जवानों सहित त्वरित कार्यबल की टीमें तैनात रहेंगी। पुलिस का एक कमांडो दस्ता आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात रहेगा। डॉग स्क्वायड की व्यवस्था रहेगी। सभी सेक्टरों की निगरानी कंट्रोल रूम से होगी। एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा को मेला अधिकारी और पुलिस मेला अधिकारी Aएएसपी प्रवीण धीमान को बनाया गया है। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि मेले के दौरान ढोल नगाड़े, लाउडस्पीकर व चिमटा इत्यादि बजाने के अतिरिक्त प्लास्टिक व थर्मोकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाया जाएगा। इससे निपटने के लिए रिकवरी वैन की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर एलोपैथिक और आयुर्वेदिक मेडिकल पोस्ट की व्यवस्था की गई है।