शराब के ठेके पर पेट्रोल बम फेंका : बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल बम से किया धमाका; इलाके में मचा हड़कंप

by
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में थाना मजीठा के तहत आते फतेहगढ़ चूड़िया रोड स्थित बाजवा अस्पताल के नजदीक रात नौ बजे शराब के ठेके पर बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंका और फायरिंग भी की। घटना के दौरान हमलावरों के पिस्टल की मैगजीन गिर गई।
जानकारी मिलते ही डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल पर पुलिस को गोली का कोई खोल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मैगजीन को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। ठेके के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि नौ बजे बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने एक बोतल को आग लगाकर ठेके की तरफ फेंक दी। स्टाफ ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इतने में ही हमलावरों ने गोलियां भी चलाईं।
इसी दौरान आरोपितों की पिस्टल की मैगजीन भी वहीं गिर गई। ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे उठा लिया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें सौंप दी। मैनेजर ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके ही कारिंदों को थाने ले गई और बयान कलमबद्ध करवाने को कहा।
मामले की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं पेट्रोल बम के भी कोई सुराग नहीं मिले हैं। जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा, उसके तहत ही कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 17 मार्च को अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार (14 मार्च) देर रात ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकियों का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ था। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी के मारा गया है। जिसकी पहचान गुरसिदक के रूप में हुई।
ग्रेनेड हमले में मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी और खिड़कियां और दरवाजे टूट गए थे। सोमवार सुबह आरोपियों के बारे में विशेष सूचना मिली। जब एसएचओ छेहरटा ने आरोपी की मोटर साइकिल को रोकने की कोशिश की तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी गुरसिदक को गोली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जबकि अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब के राज्यपाल की ओर से होशियारपुर का दौरा, अलग-अलग स्कीमों व वैक्सीनेशन का लिया जायजा

होशियारपुर, 21 दिसंबर: माननीय राज्यपाल पंजाब श्री बनवारी लाल पुरोहित आज होशियारपुर पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने डिप्टी कमिश्नर सहित अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जहां सरकार की अलग-अलग स्कीमों का जायजा लिया,...
article-image
पंजाब , समाचार

वार ऑन ड्रग्स : लेडी ड्रग्स तस्कर रिंकी के घर पर चला बुलडोजर : 10 FIR ड्रग्स बेचने के मामले में हैं दर्ज

पटियाला  :  पंजाब पुलिस ने वार ऑन ड्रग्स  मुहिम के तहत गुरुवार को पटियाला में बड़ी करवाई की। यह कार्रवाई पटियाला की लेडी ड्रग्स तस्कर रिंकी के घर पर की गई है। बता दें...
article-image
पंजाब

12 मार्च को लगने वाली लोक अदालत के संबंधि में सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

लोक अदालत के लाभ के बारे में अधिक से अधिक प्रचार करने की दी हिदायत होशियारपुर, 09 फरवरी: सी.जे.एम- कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती अपराजिता जोशी की ओर से 12 मार्च को लगाई...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

26 साल से लोकसभा चुनावों में यहां लगातार कमल अपनी खुशबू बिखेर रहा : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में होगी कांग्रेस-भाजपा की कड़ी परीक्षा

अब जनता कितनी सुखी महसूस करती है, यह चुनाव नतीजे बताएंगे एएम नाथ। हमीरपुर  :    इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव हों या प्रस्तावित विधानसभा सीटों के उपचुनाव, 17 विधानसभा क्षेत्रों वाले...
Translate »
error: Content is protected !!