शराब के ठेके पर पेट्रोल बम फेंका : बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल बम से किया धमाका; इलाके में मचा हड़कंप

by
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में थाना मजीठा के तहत आते फतेहगढ़ चूड़िया रोड स्थित बाजवा अस्पताल के नजदीक रात नौ बजे शराब के ठेके पर बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंका और फायरिंग भी की। घटना के दौरान हमलावरों के पिस्टल की मैगजीन गिर गई।
जानकारी मिलते ही डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल पर पुलिस को गोली का कोई खोल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मैगजीन को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। ठेके के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि नौ बजे बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने एक बोतल को आग लगाकर ठेके की तरफ फेंक दी। स्टाफ ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इतने में ही हमलावरों ने गोलियां भी चलाईं।
इसी दौरान आरोपितों की पिस्टल की मैगजीन भी वहीं गिर गई। ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे उठा लिया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें सौंप दी। मैनेजर ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके ही कारिंदों को थाने ले गई और बयान कलमबद्ध करवाने को कहा।
मामले की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं पेट्रोल बम के भी कोई सुराग नहीं मिले हैं। जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा, उसके तहत ही कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 17 मार्च को अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार (14 मार्च) देर रात ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकियों का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ था। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी के मारा गया है। जिसकी पहचान गुरसिदक के रूप में हुई।
ग्रेनेड हमले में मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी और खिड़कियां और दरवाजे टूट गए थे। सोमवार सुबह आरोपियों के बारे में विशेष सूचना मिली। जब एसएचओ छेहरटा ने आरोपी की मोटर साइकिल को रोकने की कोशिश की तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी गुरसिदक को गोली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जबकि अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां ली जाएंगी : मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 17 अक्टूबर से प्रारंभ होगा – कोमल मित्तल

होशियारपुर : 29 जून- जिला चुनाव अफसर -कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि माननीय भारत चुनाव आयोग द्वारा पात्रता दिनांक 01-01-2024 के आधार पर मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य दिनांक 17...
article-image
पंजाब

माहिलपुर में सरिता शर्मा द्वारा सीवरेज लाइन का किया उद्घाटन, 22 करोड़ की लागत से सीवरेज प्रोजेक्ट होगा मुकम्मल

22 करोड़ की लागत से सीवरेज प्रोजेक्ट होगा मुकम्मल माहिलपुर I   पंजाब वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड की डायरेक्टर सरिता शर्मा ने आज गढ़शंकर के अंतर्गत आते  माहिलपुर में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में...
article-image
पंजाब

Former Cabinet Minister Sohan Singh

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.30 : Shiromani Akali Dal Badal National President Sukhbir Singh Badal has appointed former Cabinet Minister Sohan Singh Thandal as the party’s National General Secretary. In a conversation with journalists, the newly appointed...
Translate »
error: Content is protected !!