शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नियोजित व व्यवस्थित विकास को सुनिश्चित बनाने पर बल– कुलदीप सिंह पठानिया

by

सिहुँता में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा
चंबा (सिहुँता), 02 जुलाई : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के हित के लिए योजनाओं और कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नियोजित व व्यवस्थित विकास को सुनिश्चित बना रही है तथा प्रदेश में सभी मूलभूत सुविधाओं के ढांचागत विकास पर बल दिया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुँता में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने सिहुँता में लोगों की समस्याओं को सुना। ज्यादातर समस्याएं पानी, बिजली, सड़कों को लेकर थीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें ताकि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और भटियात विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास करवाया जाएगा। सरकार लोगों के विश्वास और भावनाओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का क्रियान्वयन करेगी, ताकि क्षेत्र के हर एक पात्र व्यक्ति को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिहुंता और उसके साथ लगते क्षेत्र को भी सीवरेज सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि सिहुंता क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और नाबार्ड से स्वीकृत 13 पंचायतों के लिए उठाऊ पेयजल योजना सिहुंता पर 18 करोड 34 लाख रुपए व्यय किए जा रहे है जिससे लगभग 17 हजार लोग लाभान्वित होंगें।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप जसरोटिया, प्रधान ग्राम पंचायत छलाड़ा शमशेर राणा व विभिन्न पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के छह मुख्य संसदीय सचिवों को दिया नोटिस : संसदीय सचिवों से तीन हफ्तों में जवाब तलब

शिमला : राज्य सरकार के छह मुख्य संसदीय सचिवों को नोटिस कर हाईकोर्ट ने सरकार और संसदीय सचिवों से तीन हफ्तों में जवाब तलब किया है। न्यायाधीश संदीप शर्मा और न्यायाधीश विरेंदर सिंह की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनाव व्यय संबंधी आकलन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दरें निर्धारित

एएम नाथ। चंबा 22 मार्च :   लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा मुकेश रेपसवाल ने  उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार तथा राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यय निगरानी के लिए  विभिन्न वस्तुओं के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 16 से 21 अक्टूबर तक होगा परिसर साक्षात्कारों का आयोजन 

एएम नाथ। चम्बा  :  जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एस आई एस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सांप सीढ़ी के खेल से विद्यार्थियों को समझाया मतदान का मोल : आईटीआई ऊना में लगाया मतदान जागरुकता कैंप, उपायुक्त राघव शर्मा ने किया जागरूक

ऊना: 20 अगस्त: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 16 अगस्त से 11 सितम्बर तक चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आज आईटीआई ऊना में मतदाता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी...
Translate »
error: Content is protected !!