शादी के बाद कनाडा में रहने लगा कपल – पति को काटनी पड़ी जेल, पंजाब आते ही फिर हुआ अरेस्ट

by
प्रेम विवाह के बाद पत्नी के साथ कनाडा गए पंजाब के जगरांव के गांव तंलवडी राय के जसप्रीत सिंह को कनाडा सरकार ने भारत वापिस डिपोर्ट कर दिया। कनाडा की जेल में भी जेल की सजा काटने के बाद जसप्रीत बुधवार की देर रात को वापिस दिल्ली पहुंचा।
एयरपोर्ट पहुंचते ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। 
जसप्रीत को लुधियाना देहाती के थाना एनआरआई की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लुधियाना देहाती के थाना एनआरआई में उसकी पत्नी की तरफ से वर्ष 2020 में दर्ज करवाए केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। एनआरआई थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जसप्रीत सिंह को सात फरवरी तक लुधियाना जेल भेजा गया है।
दिसंबर 2017 में हुई थी जसप्रीत और प्रभजोत की लव मैरिज
दरअसल ये सारा मामला वर्ष 2016 में उस समय शुरू हुआ जब पुलिस थाना जोधा के अधीन आते गांव खडूर की रहने वाली प्रभजोत कौर और जसप्रीत सिंह एक-दूसरे के संपर्क में आए। दोनों ने प्रेम विवाह करने का मन बनाया। मंगनी करने के बाद प्रभजोत कौर अप्रैल 2016 मे कनाडा चली गई। कनाडा में पीआर मिलने के बाद प्रभजोत कौर वापिस पंजाब लौटी और 11 दिसंबर 2017 को जसप्रीत सिंह के साथ उसकी शादी हुई। शादी के बाद जसप्रीत कौर दोबारा से कनाडा वापिस गई और दो साल बाद 2019 में पति जसप्रीत सिंह को भी कनाडा अपने पास बुला लिया।
मारपीट, दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
कनाडा पहुंचने के बाद प्रभजोत कौर ने उसपर मारपीट, दहेज मांगने और अन्य कई आरोप लगाए। प्रभजोत कौर ने पति के खिलाफ कनाडा पुलिस को शिकायत देने के साथ लुधियाना में भी एनआरआई पुलिस को भी ई-मेल के जरिये शिकायत दी। पुलिस ने प्रभजोत कौर की शिकायत पति जसप्रीत सिंह, जसप्रीत के पिता हरजिंदर सिंह और मां इंद्रजीत कौर के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। जसप्रीत के माता-पिता को गांव खडूर से पुलिस ने वर्ष 2021 में ही गिरफ्तार कर लिया था, जो इस समय जमानत पर बाहर हैं, जबकि खुद पांच साल बाद कनाडा से लौटा जसप्रीत सिंह को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कनाडा में भी चार महीने काटी जेल
एनआरआई थाना के एएसआई हरविंदर सिंह के मुताबिक प्रभजोत ने पति के खिलाफ कनाडा पुलिस को भी मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके चलते वहां पर भी जसप्रीत सिंह पर मामला दर्ज हुआ। उसे कनाडा में वर्ष 2024 में चार महीने की सजा सुनाई गई थी। चार महीने की सजा काटने के बाद जसप्रीत को कनाडा सरकार ने डिर्पोट कर दिया और वापिस पंजाब भेज दिया। प्रभजोत सिंह और जसप्रीत सिंह की लव मैरिज हुई थी, लेकिन प्रेम विवाह का काफी दुखद अंत हुआ है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल गुरबिशनपुरी भवानीपुर की रितिका को मिला एमबीबीएस में दाखिला : रितिका पहले से ही पड़ाई में अव्वल रही- प्रिंसीपल बृज मोहन

गढ़शंकर। : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरबिशनपुरी भवानीपुर बीत की छात्रा रितिका पुत्री रजिंद्र पाल गांव भडियार ने पंजाब इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल साइस जालन्धर में एमबीबीएस में दाखिला लेकर अपने गांव, माता पिता, स्कूल...
article-image
पंजाब

युवक ने बाप को किया किडनैप : रणजीत सिंह राणा सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज

अमृतसर : अमृतसर में रूरल पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपने ही बाप को किडनैप करने का मामला दर्ज किया है। शिकायत भी दूसरे बेटे ने ही की है। आरोप लगाया है कि...
article-image
पंजाब

बाथरूम में सात वर्षीय छात्र मिला बेहोश : शक है कि किसी ने उसकी हत्या का प्रयास

लुधियाना। गांव सुनेत स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल के बाथरूम में सात वर्षीय छात्र बेहोश मिला। स्कूल के स्टाफ ने उसे दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। छात्र...
article-image
पंजाब

जल संरक्षक को एक मिशन बनाएं पुलिस के जवान : खन्ना पी.आर.टी.सी. जहान खेलां में जल संरक्षण विषय पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

होशियारपुर 22 अप्रैल : पूर्व सांसद एवं श्री प्रकाश राय खन्ना श्रीमति कौशल्या देवी खन्ना मैमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन अविनाश राय ख्रन्ना ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जहान खेलां में जल संरक्षण विषय पर एक...
Translate »
error: Content is protected !!