शादी के बाद कनाडा में रहने लगा कपल – पति को काटनी पड़ी जेल, पंजाब आते ही फिर हुआ अरेस्ट

by
प्रेम विवाह के बाद पत्नी के साथ कनाडा गए पंजाब के जगरांव के गांव तंलवडी राय के जसप्रीत सिंह को कनाडा सरकार ने भारत वापिस डिपोर्ट कर दिया। कनाडा की जेल में भी जेल की सजा काटने के बाद जसप्रीत बुधवार की देर रात को वापिस दिल्ली पहुंचा।
एयरपोर्ट पहुंचते ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। 
जसप्रीत को लुधियाना देहाती के थाना एनआरआई की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लुधियाना देहाती के थाना एनआरआई में उसकी पत्नी की तरफ से वर्ष 2020 में दर्ज करवाए केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। एनआरआई थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जसप्रीत सिंह को सात फरवरी तक लुधियाना जेल भेजा गया है।
दिसंबर 2017 में हुई थी जसप्रीत और प्रभजोत की लव मैरिज
दरअसल ये सारा मामला वर्ष 2016 में उस समय शुरू हुआ जब पुलिस थाना जोधा के अधीन आते गांव खडूर की रहने वाली प्रभजोत कौर और जसप्रीत सिंह एक-दूसरे के संपर्क में आए। दोनों ने प्रेम विवाह करने का मन बनाया। मंगनी करने के बाद प्रभजोत कौर अप्रैल 2016 मे कनाडा चली गई। कनाडा में पीआर मिलने के बाद प्रभजोत कौर वापिस पंजाब लौटी और 11 दिसंबर 2017 को जसप्रीत सिंह के साथ उसकी शादी हुई। शादी के बाद जसप्रीत कौर दोबारा से कनाडा वापिस गई और दो साल बाद 2019 में पति जसप्रीत सिंह को भी कनाडा अपने पास बुला लिया।
मारपीट, दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
कनाडा पहुंचने के बाद प्रभजोत कौर ने उसपर मारपीट, दहेज मांगने और अन्य कई आरोप लगाए। प्रभजोत कौर ने पति के खिलाफ कनाडा पुलिस को शिकायत देने के साथ लुधियाना में भी एनआरआई पुलिस को भी ई-मेल के जरिये शिकायत दी। पुलिस ने प्रभजोत कौर की शिकायत पति जसप्रीत सिंह, जसप्रीत के पिता हरजिंदर सिंह और मां इंद्रजीत कौर के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। जसप्रीत के माता-पिता को गांव खडूर से पुलिस ने वर्ष 2021 में ही गिरफ्तार कर लिया था, जो इस समय जमानत पर बाहर हैं, जबकि खुद पांच साल बाद कनाडा से लौटा जसप्रीत सिंह को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कनाडा में भी चार महीने काटी जेल
एनआरआई थाना के एएसआई हरविंदर सिंह के मुताबिक प्रभजोत ने पति के खिलाफ कनाडा पुलिस को भी मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके चलते वहां पर भी जसप्रीत सिंह पर मामला दर्ज हुआ। उसे कनाडा में वर्ष 2024 में चार महीने की सजा सुनाई गई थी। चार महीने की सजा काटने के बाद जसप्रीत को कनाडा सरकार ने डिर्पोट कर दिया और वापिस पंजाब भेज दिया। प्रभजोत सिंह और जसप्रीत सिंह की लव मैरिज हुई थी, लेकिन प्रेम विवाह का काफी दुखद अंत हुआ है।

You may also like

पंजाब

विधायक को जान से मारने की धमकी : आप विधायक जीवनजोत कौर को

अमृतसर : पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया जैसे दिग्गज नेताओं को हराने वाली आम आदमी पार्टी की विधायक जीवनजोत कौर को जाने से मारने की धमकी मिली है।...
पंजाब

विधायक एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस ने किया नंगल सिविल अस्पताल का दौरा

पंचायतों को गांव में काम करने के लिए लेने वाले सामान की चार जगहों से लेनी होगी कुटेशन:बैंस नंगल (वीरेन्द्र प्रताप) श्री अनंदपुर साहिब के विधायक एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस ने नंगल के सिविल...
पंजाब

100 प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों नत्थुवाल, नवां जट्टपुर, पुंगा व पुंज के सरपंचों को डिप्टी कमिश्नर ने बधाई, अन्य गांवों को भी टीकाकरण करवाने के लिए किया प्रोत्साहित

कोरोना मुक्त गांव अभियान: दो दिनों में जिले के 4 गांवों में कोविड-19 की पहली डोज का हुआ 100 प्रतिशत टीकाकरण कोविड लक्षण दिखने पर टैस्टिंग जरुर करवाएं, स्वास्थ्य टीमों को दें सहयोग: अपनीत...
पंजाब

गोल्डी बराड़ व लॉरेंस के 14 साल पुराने साथी राजवीर सिंह उर्फ रवि गिरफ्तार : फाजिल्का में हथियारों की सप्लाई करने जा रहे दो तस्करों को फाजिल्का में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने किया काबू

मोहाली : कनाडा में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ और जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के 14 साल पुराने साथी राजवीर सिंह उर्फ रवि राजगढ़ को हथियारों समेत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शुक्रवार...
error: Content is protected !!