*शिक्षा सुधार समिति ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की शिक्षण सामग्री : डीसी और उनकी धर्मपत्नी ने कार्यक्रम में की शिरकत, बच्चों को दीं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं*

by
रोहित जसवाल। ऊना, 3 अप्रैल. शिक्षा सुधार समिति, इसपुर की मासिक बैठक गुरुवार को इसपुर के ऐतिहासिक नौण मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में जिला उपायुक्त जतिन लाल और उनकी धर्मपत्नी व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष प्रो. डॉ. रेणु शेरावत विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर समाजसेवी, संतजन तथा शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
*विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण*
बैठक के दौरान शिक्षा सुधार समिति द्वारा जिले के 32 राजकीय विद्यालयों के जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक एवं रजिस्टर वितरित किए गए। उपायुक्त ऊना एवं उनकी धर्मपत्नी ने विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री प्रदान करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
May be an image of 8 people, people smiling and dais
*उपायुक्त ने की समिति के कार्यों की सराहना*
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने शिक्षा सुधार समिति द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही है। इनके प्रयासों से न केवल शिक्षा का स्तर सुदृढ़ होगा, बल्कि विद्यार्थियों को बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे। समाज के हर वर्ग को इस नेक पहल में सहयोग देना चाहिए, जिससे शिक्षा का प्रकाश सभी तक पहुँच सके।
May be an image of 4 people, henna and wedding
*शिक्षा समाज की प्रगति की नींव – प्रो. डॉ. रेणु शेरावत*
प्रो. डॉ. रेणु शेरावत ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति की नींव है। यदि हम प्रत्येक बच्चे को शिक्षित कर सकें, तो एक आत्मनिर्भर और समृद्ध भविष्य का निर्माण संभव है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मेहनत, समर्पण और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों, क्योंकि सफलता का मार्ग केवल ज्ञान और परिश्रम से ही प्रशस्त होता है।
*शिक्षा सुधार योजनाओं पर हुई चर्चा*
बैठक में शिक्षा सुधार समिति के पदाधिकारी रणजीत राणा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने आगामी शैक्षणिक सुधार योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और शिक्षा को अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पूरा देश मोदी के साथ, देवभूमि की बेटी के अपमान का जवाब देंगे लोग: जयराम ठाकुर

एएम नाथ। मंडी/सुंदरनगर :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में कहा कि पूरा देश ही मोदीमय हुआ है, भारत के साथ दुनिया भर से लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुकेश अग्निहोत्री ने लगभग 22 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के किए लोकार्पण व शिलान्यास : हरोली हल्के को सम्पूर्ण हरोली सक्षम हरोली के नाम से जाना जाएगा – उप मुख्यमंत्री

रोहित लंबड़ । हरोली (ऊना) 10 जनवरी – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 22 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लोकार्पण और 3.22 करोड़ रूपये...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हेड कांस्टेबल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

एएम नाथ। मंडी : हिमाचल के मंडी में युवती पर गोली चलाने के आरोप में जिले के सरकाघाट पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

15 लाख से रेनोवेट हुआ रेडक्रॉस भवन, डीसी डॉ. निपुण जिंदल करेंगे उद्घाटन

धर्मशाला, 31 अगस्त। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा के पुराने भवन को रेनोवेट करके पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल 1 सितम्बर, 2023 (शुक्रवार) को इसका उद्घाटन करेंगे। इस...
Translate »
error: Content is protected !!