सोलन, 21 जून : विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने तकरीबन 30 साल के योग शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को वीरवार तक का पुलिस रिमांड भी मिला है। पीड़िता शिमला की रहने वाली बताई गई है।
बीती शाम पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि योग सिखाने के बहाने आरोपी द्वारा अनुचित तरीके से अंगों को छुआ जाता था। एक मर्तबा अकादमी के हॉल में दुराचार को भी अंजाम दिया। मामला दर्ज करने के तुरंत बाद ही पुलिस ने योग शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ) के नेतृत्व में पुलिस ने दुराचार के घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।
इसी बीच पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवाया है। बता दें कि एक अरसे से खुंडीधार क्षेत्र में ओरापी हैप्पी वर्मा द्वारा योग अकादमी का संचालन किया जा रहा है। पीड़िता की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई गई है, जबकि आरोपी की उम्र 30 के आसपास होने की जानकारी है।
सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि आईपीसी की धारा-376 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया। वीरवार तक पुलिस रिमांड मिला है।
Prev
पुलिस ने 11 लोग गिरफ्तार : आरोपियों से पुलिस ने लैपटॉप 13,सीपीयू 1 मोबाइल फोन 32, हार्ड डिस्क 1 डेबिट-क्रेडिट कार्ड 10, मोबाइल फोन 6 सिम कार्ड 13, पासबुक 34 जियो फाइबर 1, चेकबुक 27 पासपोर्ट 1, डेबिट-क्रेडिट कार्ड 24 आधार कार्ड 7, सिम कार्ड 20 , पैन कार्ड 8 अन्य सामान बरामद
Nextतीन लाख नकदी और अठारह तोले सोने के गहणे चोर उड़ा ले गए : कार्गिल शहीद सतनाम सिंह के भाई के घर सहित दो घरों से कल देर रात चोरों ने ग्रिलों को तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया