श्रद्धांजलि सभा श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों की स्मृति में देव समाज भवन, चंडीगढ़ में आयोजित

by

चंडीगढ़/दलजीत अजनोहा : आज रविवार 11 मई को चंडीगढ़ के सेक्टर 36 स्थित देव समाज भवन में एक गंभीर और भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा (अंतिम प्रार्थना कार्यक्रम) का आयोजन श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों की पुण्य स्मृति में किया गया। वे देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन और देव समाज के सचिव थे। इस अवसर पर धार्मिक, शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्रों की कई प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ न्यायपालिका, प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं के उच्च अधिकारियों तथा विभिन्न राज्यों से आए गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

विशेष श्रद्धांजलि उनकी सुपुत्री और देव समाज की वर्तमान सचिव डॉ. एग्नेस ढिल्लों द्वारा दी गई, जिन्होंने भावुकता से अपने पिता श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों के जीवन, योगदान और मूल्यों को याद किया। उन्होंने पूरे देव समाज परिवार और इसकी सभी संस्थाओं की ओर से उनके प्रति गहन कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने परम पूज्य भगवान देव आत्मा के मिशन को पूरे जीवन के साथ अपनाया और मूल्याधारित शिक्षा एवं नैतिक विकास को समाज में प्रसारित किया।

श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों ने 1887 में स्थापित देव समाज धार्मिक आंदोलन के संस्थापक भगवान देव आत्मा की पावन विरासत को समर्पण भाव से आगे बढ़ाया। उन्होंने देव समाज के उस मूल सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाया, जिसमें जड़, वनस्पति, पशु और मानव – चारों लोकों के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाना और करुणा, श्रद्धा व कृतज्ञता जैसे गुणों का विकास करना आवश्यक माना गया है।

देव समाज के सचिव के रूप में उन्होंने देशभर में फैली 22 शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन किया। उनके नेतृत्व में चंडीगढ़ स्थित देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन 1981 से महिलाओं की शिक्षा में अग्रणी संस्थान बना। यह कॉलेज 1997 में उत्तर भारत का पहला संस्थान बना जिसे NCTE से मान्यता प्राप्त हुई। 2002 में इसे NAAC से फोर-स्टार रेटिंग, और 2010 व 2017 में लगातार दो बार ‘A’ ग्रेड प्राप्त हुआ। उनके कार्यकाल में देव समाज कॉलेज फॉर वूमन, चंडीगढ़ को A+ ग्रेड और फिरोज़पुर कॉलेज को A ग्रेड प्राप्त हुआ – यह उनकी दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

श्रद्धांजलि सभा में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री प्रताप सिंह बाजवा,
भाजपा नेता श्री फतेह जंग सिंह बाजवा,
खालसा कॉलेज और यूनिवर्सिटी के मानद सचिव श्री रजिंदर मोहन सिंह चिन्ना,
खालसा यूनिवर्सिटी, अमृतसर के कुलपति डॉ. महल सिंह,
निदेशक उच्च शिक्षा, पंजाब श्री रबिंदर सिंह बराड़,
पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेटर,
तथा न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस विभागों के वरिष्ठ अधिकारी।

पूरे कार्यक्रम में भावनात्मक वातावरण रहा। सभी वक्ताओं ने श्रीमान ढिल्लों के जीवन, विचारों और शिक्षा के क्षेत्र में उनके स्थायी योगदान को श्रद्धापूर्वक याद किया।

उनकी विरासत न केवल देव समाज परिवार को, बल्कि समस्त शैक्षिक समुदाय को आने वाली पीढ़ियों तक मार्गदर्शन देती रहेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डॉ. गुरप्रीत कौर मान की उपस्थिति में नगर कौंसिल अध्यक्ष आशु अरोड़ा ने संभाला पद

विधायक घुम्मन के नेतृत्व में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. चब्बेवाल और अन्य हस्तियों ने की शिरकत होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  नगर कौंसिल तलवाड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्ष कुमार आशु अरोड़ा ने आज...
article-image
पंजाब

T-road can put you in

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 03 : The Panch Mahabhutas have been used correctly in the internal structure of our building, all the units of the building have also been built as per Vastu and the external...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मोगा सेक्स स्कैंडल : 4 पूर्व पुलिस अफसरों में से 3 को 5-5 तो 1 को 8 साल की सजा, सजा के साथ कोर्ट ने दो-दो लाख रुपये जुर्माना – अकाली नेता मक्खन और सुखराज सभी आरोपों से बरी

 मोहाली :  18 साल पुराने मोगा सेक्स स्कैंडल मामले में मोहाली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 4 पुलिस अधिकारियों को 5-5 साल की सजा सुनाई है। इनमें तत्कालीन एसएसपी दविंदर सिंह गरचा, पूर्व...
article-image
पंजाब

तहसीलदारों की हड़ताल समाप्त करवाई जाए : गुरनेक सिंह भज्जल

तहसील कार्यालय में हड़ताल के चलते लोगों के कामकाज प्रभावित हुए गढ़शंकर ,: सीपीआईएम जिला होशियारपुर के सचिव तथा सूबा कमेटी मैंबर गुरनेक सिंह भज्जल ने कहा कि सारे पंजाब में लगभग दो महीने...
Translate »
error: Content is protected !!