चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी ने पंजाब की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 2 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जिनमें होशियारपुर रिजर्व सीट से डॉ राजकुमार चब्बेवाल और श्री आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग को टिकट दी गई है। आप के मलविंदर सिंह कंग पंजाब के मुख्य प्रवक्ता है
डॉ राजकुमार चब्बेवाल कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे । जिसके बाद उन्हें लोकसभा कैंडिडेट बनाया है। दूसरी लिस्ट के बाद अब जालंधर, लुधियाना, गुरदासपुर और फिरोजपुर सीट से उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी रह गया है।