श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 लापता स्वरूपों के मामले में मुख्य आरोपी सीए सतिंदर सिंह कोहली गिरफ्तार: चंडीगढ़ के होटल से कोहली को किया गिरफ्तार

by

चंडीगढ़ः श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 पवित्र स्वरूपों के लापता होने के मामले में पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट सतिंदर सिंह कोहली को गिरफ्तार कर लिया है।

यह जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता व विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल और आप पंजाब के सीनियर नेता बलतेज पन्नू ने दी।

होटल से सतिंदर सिंह कोहली गिरफ्तार

‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आज सिख संगतों के लिए यह बेहद बड़ी उपलब्धि है, जिसका पिछले चार-पांच वर्षों से इंतजार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों पर दर्ज मामले में आज एसआईटी ने चंडीगढ़ के एक होटल से सतिंदर सिंह कोहली को गिरफ्तार किया है, जो कि इस समय एसजीपीसी का भी चार्टर्ड अकाउंटेंट रहा है और इसे लापता स्वरूपों के मामले में मुख्य आरोपी है।

विधायक धालीवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सिख संगतें इस मामले में न्याय की मांग को लेकर बड़ी लामबंदी करती रही हैं, धरने-प्रदर्शन करती रही हैं. सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनकार भाई बलदेव सिंह वडाला की अगुवाई में भी बड़ी लामबंदी हुई थी. उन्होंने कहा कि यह इस केस में पहली गिरफ्तारी है और वह भी मुख्य आरोपी की।

धालीवाल ने सिख संगतों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को लापता करने वाले सभी 16 दोषियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. यह पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता है।

पुलिस की जांच जारी

वहीं आप पंजाब के सीनियर नेता बलतेज पन्नू ने बताया कि माननीय पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछले दिनों 328 पवित्र स्वरूपों की गुमशुदगी से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच के निर्देश दिए थे. इसके बाद पंजाब पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और एसआईटी का गठन किया गया।

पन्नू ने बताया कि सभी 16 नामजद आरोपियों के खिलाफ एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया गया है. सतिंदर सिंह कोहली के गिरफ्तारी वारंट पहले से जारी थे, जो पुलिस से छुपते हुए चंडीगढ़ के एक होटल में ठहरा हुआ था. बलतेज पन्नू ने कहा कि पुलिस की जांच जारी है, उम्मीद है कि इस मामले में कई और खुलासे होंगे, क्योंकि एसजीपसी का ऑडिट भी यही सीए करता रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

27 सितंबर को भारत बंद पर करेंगे गढ़शंकर को पूर्ण बंद

गढ़शंकर – सयुंक्त किसान मोर्चे की मीटिंग गढ़शंकर में चौधरी अच्छर सिंह की अगुवाई में हुई। इस मीटिंग को संबोधित करते हुए शिंगारा राम भज्जल ने कहा कि खेती कानूनों को रद्द करने के...
पंजाब

पीडब्लयूडी फील्ड वर्कशाप युनियन के पंजाब का दो दिवसीय अधिवेशन संपन, मखन सिंह बाहिदपूरी को पंजाब का अध्यक्ष व अनिल कुमार को महासचिव चुना

किसानी संघर्ष के सर्मथन का सहित दस अन्य प्रस्ताव पास किए गए गढ़शंकर: लोक निर्माण विभाग के समूह कर्मचारियों के विशाल संगठन पीडब्लयूडी फील्ड वर्कशाप युनियन के पंजाब का दो दिवसीय अधिवेशन संपन हो...
article-image
पंजाब , समाचार

गढ़शंकर में मुलाज़िमों व पेंशनरों ने विशाल रोष प्रदर्शन कर सरकार के लारों की गठरी फूंकी

गढ़शंकर, 23 अगस्त: पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों का समाधान नहीं करने और मुख्यमंत्री के लगातार चौथी बार बैठक से भाग जाने के विरोध में पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनभोगी संयुक्त मोर्चा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई : डीसी ने खुद दी देर रात दबिश, खननकारियों पर दो एफआईआर

एएम नाथ। ऊना, 3 अगस्त. ऊना जिला में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उपायुक्त जतिन लाल ने इस मुहिम को और तेज...
Translate »
error: Content is protected !!