श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में 1101 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ की यज्ञशाला में धर्मध्वजा का आरोहण

by

होशियारपुर, 1 जनवरी: श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर, बस्सी ग़ुलाम हुसैन में प्रस्तावित 1101 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के अंतर्गत निर्माणाधीन यज्ञशाला के मुख्य कुंड में धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण स्वामी उदयगिरि जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर विधायक ब्रह्मशंकर जिंपा, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, मेयर सुरिंदर छिंदा तथा पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक ब्रह्मशंकर जिंपा ने बताया कि 19 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले 1101 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के दौरान एक दिन का सम्पूर्ण लंगर उनके द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से यज्ञ में तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि स्वामी उदयगिरि जी महाराज सर्वकल्याण एवं भक्तों की रक्षा के संकल्प के साथ इस दुर्लभ महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि जिला प्रशासन इस महान धार्मिक आयोजन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा और उन्होंने यज्ञ की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मेयर सुरिंदर छिंदा ने कहा कि वह स्वामी उदयगिरि जी महाराज के ब्रह्मलीन गुरु स्वामी श्री महंत बसंतगिरि जी महाराज के समय से ही श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने स्वामी उदयगिरि जी को गुरु के प्रति अनन्य श्रद्धा, निष्ठा और भक्ति की जीवंत मिसाल बताया।

पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि यह होशियारपुर की पुण्यभूमि का सौभाग्य है कि शिवसंकल्प की भावना से इस महान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। मंदिर के महासचिव अनुराग सूद ने जानकारी दी कि इससे पूर्व ऐसा दुर्लभ यज्ञ वर्ष 1925 में श्री कालीनाथ कालेश्वर तीर्थक्षेत्र, हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुआ था। बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. हर्षविंदर सिंह पठानिया ने क्षेत्रवासियों से यज्ञ में यजमान बनने एवं सहयोग करने की अपील की। वहीं स्वामी शरणानंद दास जी महाराज ने कहा कि यज्ञों में आहुति से सकारात्मकता का प्रसार होता है, वातावरण शुद्ध होता है और पापों का क्षय होता है।

इस अवसर पर बार प्रेसिडेंट पी.एस. घुम्मन, एडवोकेट आरती सूद मेहता, एडवोकेट नवदीप सूद, पार्षद लवकेश ओहरी, विवेक सूद, संजीव सूद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरवीर सिंह नंदी, सरपंच सुखजिंदर सिंह काका, ब्रिज मट्टू, राजिंदर कुमार, ठाकुर नरिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दर्दनाक सड़क हादसे में बच्ची सहित 10 की मौत, 33 घायल….दसूहा-हाजीपुर रोड पर हुआ हादसा : MLA करमबीर सिंह घुम्मण, DC आशिका जैन व SSP संदीप कुमार मलिक ने दसूहा सिविल अस्पलात में घायलों का जाना हाल-चाल

हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घायलों के इलाज में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी,   मृतकों के परिजनों को दी जाएगी 2-2 लाख रुपए की सहायता राशी,  पंजाब सरकार की ओऱ से घायलों...
article-image
पंजाब

सगे भाइयों की गोली मार कर हत्या : मोबाइल को लेकर हुया था विवाद , राजीनामा करवाने गए थे और वापिस लौट रहे थे तो मारी गोलियां

फिरोजपुर : गांव महिमा में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में राजीनामा करवाने गए सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव अराइयां खुर्द के किसी युवक के मोबाइल के झगड़े का...
article-image
पंजाब

गांव धमाई व गढ़शंकर की टीमों का फाइनल में प्रवेश , 12वां शहीद-ए-आजम भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा दिन-

गढ़शंकर :शहीद -ए-आजम स. भगत सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर द्वारा एक्स सर्विसमैन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर के सहयोग से किसान संघर्ष के शहीद किसानों को समर्पित सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के मैदान में आयोजित...
article-image
पंजाब

कोरोना मरीजों के घरों का दौरा कर प्रणव कृपाल ने कोविड किटें वितरित की

गढ़शंकर।   पंजाब प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रणव कृपाल ने पंजाब प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा शुरू किये गये अभियान “साडा पंजाब साडा परिवार” के तहत विभिन्न कोरोना मरीजों...
Translate »
error: Content is protected !!