श्री सुखमनी साहिब जी का यह जप तप समागम 26वें महान गुरमत संत समागम एवं वार्षिकोत्सव को समर्पित होगा : बाबा मक्खन सिंह, बाबा बलबीर सिंह शास्त्री
श्री सुखमनी साहिब जी के इन जप तप समागमों की समाप्ति 31 अक्टूबर को होगी और उसके बाद संगत को छोले पूरी का लंगर वितरण किया जाएगा: बाबा मक्खन सिंह, बाबा बलबीर सिंह शास्त्री
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : 26वें महान गुरमत संत समागम और वार्षिक बरसी समारोह को समर्पित श्री सुखमनी साहिब जी का 41 दिवसीय जप तप समागम 21 सितंबर से होशियारपुर जिले के गांव टूटोमजारा के निर्मल कुटिया संत बाबा दलेल सिंह में शुरू होगा, इस संबंध में जानकारी देते हुए, मुख्य सेवादार बाबा मक्खन सिंह, बाबा बलबीर सिंह शास्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि इन श्री सुखमनी साहिब जी जप तप समागमों में निर्मल कुटिया की महिलाएं व बच्चे 41 दिन तक लगातार श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करेंगे और इन समागमों का समापन 31 अक्टूबर को होगा। समापन के बाद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैनेडा निवासी हरभजन सिंह जैलदार का परिवार की ओर से संगत के लिए छोले पूरी का लंगर लगाया जाएगा