संजीव अरोड़ा के शपथ ग्रहण में नहीं आए सीएम भगवंत मान : चर्चा का विषय बन गया

by

चंडीगढ़। लुधियाना पश्चिमी सीट से जीते संजीव अरोड़ा को शपथ दिलाने के मौके पर आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का गैर हाजिर रहना आज चर्चा का विषय बना रहा है। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह का जब प्रोग्राम जारी किया गया तो कहा गया कि मुख्यमंत्री इसमें शामिल हो रहे हैं।

उनके आने के लिए बाकायदा रूट भी लगाया गया लेकिन वह नहीं आए।

पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा, पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया और वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा जो इस कार्यक्रम में शामिल थे भी इस बात का जवाब नहीं दे सके। इस बात की पूरी चर्चा थी कि बीते कल मोहाली अदालत में जिस प्रकार से पुलिस ने पूर्व मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट दी है उसको लेकर सरकार इससे बचाना चाह रही थी।

इस खबर को लेकर आज विपक्ष ने मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना की है। मुख्यमंत्री को इस मामले में आलोचना इसलिए भी झेलनी पड़ रही है क्योंकि तब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के खिलाफ भ्रष्टाचार के सुबूत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजिंदर सिंह ने सीधे मुख्यमंत्री को ही दिए थे।

इन सुबूतों को सार्वजनिक किए बिना मुख्यमंत्री ने विजय सिंगला को न केवल पद से हटा दिया बल्कि उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया। सरकार के बनते ही दो महीनों के भीतर हुई इस कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए। लेकिन तीन साल बाद जिस प्रकार से इस केस में सुबूतों की कमी बताते हुए क्लीन चिट दी जा रही है उसने मुख्यमंत्री को परेशानी में डाल दिया है।

बाजवा ने एक्स पर बोला हमला

विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा , सच पर नाटकबाजी? 2022 में सीएम भगवंत मान ने एक भव्य शो करके दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला कमीशन ले रहे थे। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि ‘कोई और नहीं जानता, मैं सख्त कार्रवाई कर रहा हूं!’ अब? पंजाब पुलिस ने सिंगला को क्लीन चिट दे दी। कोई सबूत नहीं। कोई मामला नहीं। मान की फिल्मी शैली की राजनीति का बस एक और अध्याय। सुर्खियों के लिए एक स्क्रिप्टेड ड्रामा? यह शासन नहीं है। यह एक सर्कस है।

बीजेपी ने भी साधा निशाना

भाजपा नेता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने विजय सिंगला को क्लीन चिट देने को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर कई सवाल उठाए हैं। लिखा कि क्या मुख्यमंत्री को यह पता है!मान साहब के पास जो सबूत थे, वे कहां गए?क्या यह मुख्यमंत्री की सहमति से लिया गया फैसला है या दिल्ली की जनता का फैसला है?क्या कमीशन का हिसाब-किताब अब तय हो गया है? क्या विजय सिंगला फिर से मंत्री बनेंगे?

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

यूनिवर्सल मेडिकल इंस्टीट्यूट के डॉ. काउंट सीजर मैटी का जन्मदिन मनाया : 1988-1990 बैच से 2006 बैच के छात्रों और कर्मचारियों ने लिया भाग

गढ़शंकर ।  यूनिवर्सल मेडिकल इंस्टीट्यूट गढ़शंकर के कर्मचारियों और छात्रों द्वारा डॉ. काउंट सीजर मैटी की 215वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई गई। जिसमें 1988-1990 बैच से 2006 बैच के छात्रों और कर्मचारियों ने...
article-image
पंजाब

SGPC के पूर्व प्रधान हरजिंदर धामी को मनाने पहुंचे अकाली नेता…. इस्तीफा वापस लेने को नहीं तैयार

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा सहित विभिन्न अकाली नेता बुधवार को एसजीपीसी के वर्तमान अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के निवास पर पहुंचे और उन्हें मनाने की कोशिश की। करीब एक घंटे...
article-image
पंजाब

तीस वर्षीय युवक की गढ़शंकर नंगल रोड पर मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर मौत

गढ़शंकर : गांव टब्बा के तीस  वर्षीय युवक की कल देर रात गढ़शंकर नंगल रोड पर पंडोरी बीत के निकट सड़क दुर्घटना में  मौत हो गई गढ़शंकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों...
article-image
पंजाब

पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव कराने की तैयारी तेज : नए सिरे से होगी वार्डबंदी

चंडीगढ़। पंजाब अब एक बार फिर चुनावी मुहाने पर खड़ा है। राज्य में पंचायत समितियों व जिला परिषदों के चुनाव पांच अक्टूबर तक करवाने के लिए सभी जिलों के एडीसी डेवलपमेंट से कह दिया...
Translate »
error: Content is protected !!