सत्ती ने 21 लाख से बनी सड़क का किया लोकार्पण

by

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज ऊना-अंब सड़क के प्राथमिक पाठशाला लालसिंगी भाग पर 21 लाख रूपये की लागत से सड़क की मैटलिंग व टायरिंग, आरसीसी व साइड ड्रेन के कार्य तथा नवनिर्मित पुलिया का लोकार्पण किया। लम्बे समय से स्थानीय लोगों की मांग रही थी कि यहां बरसात में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके बनने से यहां जलभराव की समस्या से निजात मिली है।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में ऊना विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं के निर्माण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को भी प्राथमिकता दी जा रही है। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान कई विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, बावजूद इसके ऊना हलके के विकास की गति न रुके, इसके लिए सतत प्रयास जारी रखकर विकास की रफ्तार को कम नहीं होने दिया गया। उन्होंने बताया कि लालसिंगी में प्राथमिक पाठशाला का 6 लाख रूपये व्यय करके इसका सौंदर्यकरण किया गया है। इसके अलावा अप्पर लालसिंगी में 75 लाख रूपय से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना जनता को समर्पित कर दी गई है तथा लोअर लालसिंगी में पुल के पास बनी कालोनी में लगभग 35 लाख रूपये की पेयजल आपूर्ति परियोजना का रिग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शीघ्र ही ओवर हैड टेंक व वितरण प्रणाली स्थापित करके लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके बनने से अप्पर व लोअर लालसिंगी के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बडे़ प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है। जिला ऊना में कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह किसी प्रकार की भ्रांतियों में न आएं तथा शीघ्र अपना टीकाकरण करवाने के लिए आगे आएं। जिससे वह स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है, जिसके लिए हिमाचल सरकार ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है।
सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केन्द्रीय मंत्री
अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से आज जिला ऊना में 4.5 करोड़ रूपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट निर्मित हो रहा है। इसके अलावा कोविड देखभाल केन्द्रों में भी बिस्तरों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जन सहयोग के बिना कोई भी बड़ा कार्य संभव नहीं हो सकता, इसलिए वैक्सीन टीका लगवाने के उपरांत भी कोरोना सुरक्षा नियमों का नियमित पालन करें।
इस अवसर पर उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को कोविड किट्स भी वितरित की तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, राज्य कार्यकारणी सदस्य बीजेपी तिलक राज सैणी, उप प्रधान हरबंस लाल, पूर्व प्रधान हंसराज, पूर्व उप प्रधान तिलक राज, वार्ड सदस्य संजीव कुमार, रमा कुमारी, सुरजीत कौर, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सुनील कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वीरेन्द्र कंवर ने बंगाणा में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा में सब बनें भागीदार: वीरेन्द्र कंवर ऊना, 16 फरवरी: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज बंगाणा में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर के आपदा प्रभावित इलाकों का किया संयुक्त निरीक्षण : भूस्खलन के स्थाई समाधान को लेकर कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश

भरमौर , (चंबा) 17 अगस्त : उपायुक्त अपूर्व देवगन एवं अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने आज जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत होली क्षेत्र के भूस्खलन आपदा प्रभावित क्षेत्र कुलेठ, सलूण एवं पटोला तथा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए जयराम ठाकुर : नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुनने पर दी शुभकामनाएं

एएम नाथ। दिल्ली :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नरेन्द्र मोदी की एनडीए की संसदीय बैठने में सर्वसम्मति से एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि तीसरे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षक अब मेंटर टीचर बनकर स्कूली छात्रों को सिखाएगें लाईफ स्किल के गुर : नशा मुक्त ऊना अभियान में मेंटर टीचर कि कार्यशाला का शुभारंभ

ऊना, 8 अगस्त – ऊना के शिक्षक टीचर अब मेंटर बनकर स्कूली छात्रों को नशे से बचाने साथ-साथ लाईफ स्किल के गुर सिखाएगें। इसी कड़ी में नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मेंटर टीचर...
Translate »
error: Content is protected !!