समोसा विवाद पर देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी हो रही सुक्खू सरकार की किरकिरी : जयराम ठाकुर

by
 विपक्ष को कोसना बंद करे सरकार, समोसा विवाद की जड़ सक्खू सरकार स्वयं
एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर अच्छा काम करती है तो हम अभिनंदन भी करेंगे लेकिन अगर ऐसे ही गलत निर्णय लेती रही तो जहां टोकना होगा वहां टोकेंगे भी जरूर। मुझे आज जो दायित्व मिला है उसके निर्वहन के लिए मुझे जनता की आवाज़ बनकर सरकार के हर उस फ़ैसले का विरोध करना है जो जनता के ख़िलाफ़ हो। विपक्ष का काम ही सरकार को गलत करने से रोकना है। सरकार अच्छा करती है तो उसका हम स्वागत भी करेंगे लेकिन दुर्भाग्य से ये सरकार निर्णय ही गलत ले रही है जिससे इनकी किरकिरी खुद इनके कर्मों से हो रही है। मंडी दौरे पर बल्ह और दरंग भाजपा सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव अभियान में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू से जुड़े समोसा विवाद की चर्चा देश ही नहीं बल्कि  अंतरराष्ट्रीय  मीडिया में भी चर्चा शुरू हो गई है, जिससे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के बाद विदेशी मीडिया ने भी हिमाचल प्रदेश का जिक्र करते हुए समोसा की सीआईडी जांच की खबर को दर्शाया है। जिससे सीएम सुक्खू से जुड़ा समोसा विवाद का यह मुद्दा अब देश में ही नहीं विदेश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की किरकिरी होने पर सुक्खू सरकार ने अब विपक्ष को कोसना शुरू कर दिया है। जबकि सुक्खू सरकार ने स्वयं सीआईडी से इसकी जांच करवाई है। सीआईडी की रिपोर्ट के बाद ही विपक्ष के पास इस विवाद की जानकारी पहुंची है। उन्होेने सीएम सुक्खू को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी प्राथमिकताओं को पीछे छोड़ बिना मतलब की इस तरह की बातों में उझली हुई है। यही कारण है कि आज यह मुददा सभी जगह मजाक का विषय बना हुआ है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सारे विवाद की जड़ स्वयं प्रदेश की सुक्खू सरकार है। जिससे साफ झलक रहा है कि इस सरकार में नेतृत्व की कमी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उनकी दी हर गारंटी पर जनता विश्वास करती है जबकि कांग्रेस के नेताओं पर अब जनता ने विश्वास करना छोड़ दिया है। कांग्रेस सिर्फ़ सत्ता हथियाने के लिए झूठे वायदे करती है। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बल्ह, सदर मंडी, दरंग के बिजनी और कटिंडी में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान उनके साथ सुंदरनगर के विधायक एवं भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जंबाल, विधायक इंद्र सिंह गांधी, विद्यायक पूर्ण चंद ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सांसद तिवारी ने कहा : नोटिस जारी करना सिर्फ उत्पीड़न, धमकी और भय का जरिया :चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा कब्जाधारियों को माफी देने से इनकार करने की भी की निंदा

तिवारी ने कहा: नोटिस जारी करना सिर्फ उत्पीड़न, धमकी और भय का जरिय चंडीगढ़, 25 मार्च: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खनौरी बॉर्डर पर 21 वर्ष के युवा किसान की गोली लगने से मौत , 12 से ज्यादा घायल, हरियाणा पुलिस का इंकार – आंसू गैस के गोलों के कारण पंधेर डल्लेवाल की बिगड़ी , लेकिन फिर भी उन्हीनों कहा के हम आगे होंगे

शंबू बॉर्डर / खनौरी बॉर्डर : पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खनौरी बॉर्डर पर 21 वर्षीय युवा किसान की मौत गोली लगने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

किसानों को सब्जी, फल तथा दुग्ध उत्पादन के लिए करें प्रेरित – समय पर कार्य पूर्ण न होने पर अधिकारियों की जवाबदेही होगी सुनिश्चित : DC हेमराज बैरवा

शिवा प्रोजेक्ट धनोटू में तथा लुथान में निर्मित हो रहे सुख आश्रय परिसर का निरीक्षण किया राकेश शर्मा : ज्वालामुखी/ तलवाड़ा , 4 दिसम्बर : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारत पहुंचते ही फफक-फफक कर रोने लगीं विनेश, बहनों ने बंधाया ढाढ़स, साक्षी ने सरकार के समर्थन को सराहा

नई दिल्ली : भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट देश लौट आई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही देशवासियों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया है. इस पल के कुछ वीडियो ANI न्यूज...
Translate »
error: Content is protected !!