गढ़शंकर: किसान सयुंक्त र्मोचे दुारा जीओ कार्यालय के समक्ष दिए जा रहे धरने के 55 वें दिन आज गुरदेव सिंह बैंस की अध्यक्षता में धरना लगाया गया। जिसमें विभिन्न व्क्ताओं ने संबोधित करते हुए गाजीपुर बार्डर पर पुलिस दुारा जबरदस्ती धरना बंद करवाने और बिजली पानी की सप्लाई काटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शांतमई धरने में अगर कोई दुर्घटना हुई तो सरकार की जिम्मेवारी होगी। उन्होंने कहा कि शांतमई धरने तव तक चलते रहेगे जव तक तीनों काले कृषि कानून रद्द नहीं किए जाते और एमएसपी की कानूनी गरंटी नहीं दी जाती। सयुंक्त र्मोचे के तीस जवनरी को भूख हड़ताल का घोषणा को गढ़शंकर में लागू किया जाएगा। उकत धरने को कुल हिंद किसान सभा के पंजाब के उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, जनवादी स्त्री सभा की नेत्री बीबी सुभाष मट्टू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कूलभूशन कुमार, मखन सिंह वाहिदपूरी, मास्टर बलवंत राम थाना, शिगारा राम भज्जल, कामरेड चौधरी अच्छर सिंह बिल्ड़ों, ने संबोधित किया। इस दौरान जसविंदर सिंह गढ़शंकर, चौधरी सरबजीत ङ्क्षसंह, हरभजन सिंह चाहलपुर, अजीत सिंह थिंद गोलियां, गुरदियाल सिंह, पवन कुमार खाबड़ा, जसपाल पाहलेवाल, गोल्डी पनाम, करनैल सिंह भज्जल, गुरमुख सिंह, जोगा सिंह, रमेश कुमार, विजय कुमार, हरी शंकर गढ़ी मट्टों, अवतार सिंह देनोवाल कलां, सरपंच जुझार सिंह मट्टू आदि मौजूद थे।
सयुंक्त किसान र्मोचे दुारा 55 वें दिन भी जीओं कार्यालय के समक्ष धरना
Jan 29, 2021