होशियारपुर, 22 दिसंबर:
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों की नुहार बदलने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं व पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर एक प्रदेश बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूल जल्द ही अत्याधुनिक माडल स्कूलों को मात देंगे। वे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पद्दी सूरा सिंह में वार्षिक समागम में डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रोढ़ी सहित शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में फरवरी माह में पंजाब के सरकारी स्कूलों के चोटी के 60 प्रिंसिपलों को 30-30 के दो बैचों में सिंगापुर के ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंसिपल बिल्डिंग’ में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद सर्वोत्तम प्रिंसिपलों को फिनलैंड, कैंब्रिज, कनाडा, आई.आई.एम. अहमदाबाद आदि में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसी तरह सबसे अधिक इनरोलमेंट करने वाले स्कूलों के पंजाब सरकार की ओर से 25 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को बेहतरीन करने के अलावा इनको कैंपस मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड व चौकीदार भी मुहैया करवाए जाएंगे। इसके अलावा 10 हजार रुपए प्रति माह सफाई के लिए फंड उपलब्ध करवाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से स्कूल आफ एमीनेंस की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में ऐसे 100 स्कूल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 9वीं व 12वीं कक्षा तक के इन स्कूलों में विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी व वे जिस फील्ड में जाना चाहते हैं, उसकी सर्वोत्तम कोचिंग दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे होनहार विद्यार्थियों को उनके सपने साकार करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह पंजाब सरकार की बिजनेस ब्लास्टर स्कीम से विद्यार्थियों को अपने हुनर के प्रदर्शन का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को सरकारी स्कूलों में करवाई जाने वाली अभिभावक-अध्यापक मिलनी(पी.टी.एम) अपने आप में एक विलक्षण मिलनी होगी, जिस दौरान 10 लाख अभिभावकों को स्कूलों में लाने का लक्ष्य रखा गया है।
डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण रोढी ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है व इन क्षेत्रों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नियत व नीति बिल्कुल साफ है, जिसके चलते प्रदेश को तरक्की की बुलंदियों पर पहुंचाया जाएगा। इस मौके उन्होंने अपने अख्तियारी फंड से स्कूल के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
स्कूल के प्रिंसिपल किरपाल सिंह ने स्कूल की प्राप्तियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर एस.डी.एम. प्रीतइंदर सिंह, डी.एस.पी दलजीत सिंह खख, जिला शिक्षा अधिकारी(से) हरभगवंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव गौतम, उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ट के अलावा स्कूल के विद्यार्थी, अभिभावक, स्कूल स्टाफ व इलाके के अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
सरकारी स्कूलों के 60 प्रिंसिपलों को फरवरी में सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा : सरकारी स्कूलों को मिलेंगे कैंपस मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड व चौकीदार
Dec 22, 2022