सहकारी सुसायिटी के सैक्रटरी गौरव कुमार ने जहरीली वस्तू खा कर अपनी जीवन लीला की समाप्त

by

नंगल के गांव दुबेटा की सहकारी सुसायिटी का मामला
गौरव की पीजीआई में हुई
मृत्क के पिता के व्यानों पर तीन लोगों पर  धारा 306 के अधीन मामला दर्ज
नंगल :नंगल के अधीन आते गांव दुबेटा के एक नौजवान ने सलफास की गोलियां खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृत्क की पीजीआई में हुई। पुलिस ने इस मामले को लेकर मृत्क को हराश करने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ धारा 306 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।
मृत्क गौरव कुमार(30) ने बी.काम के एम.बी.ए की हुई थी। गौरव गांव दुबेटा की सहकारी सुसायटी में सैक्रटरी की पोस्ट पर काम रहा था। वह सुसायिटी में पिछले चार वर्षो से काम कर रहा था। सुसायिटी की कमेटी का चुनाव की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2020 को हुआ था। जिसमें 15 जनवरी 2021 को 11 मैंबर बनाए गए थे। सुसायिटी में मैंबरों के गठन के बाद प्रधानगी के पद के लिए चुनाव होना था। प्रधनगी के पद को लेकर विवाद शुरू हो गया था। कमेटी के कुछ मैंबर एक तरफ ते कुछ दूसरी तरफ। इस विवाद को लेकर सुसायिटी के सैक्रटरी गौरव कुमार पर कुछ लोग दवाब डाल रहें थे के वह उनके अनुसार काम करें। जिसके चलते गौरव कुमार काफी परेशान था।
सुसायिटी के विवाद को लेकर एक केस कोर्ट में चल रहा था। 1 मार्च को गौरव कुमार अपने पिता अमरीक सिंह के साथ कोर्ट में तरीक पर से आया था। गांव  ब्रहमपुर के नजदीक गौरव कुमार कुछ खाने के लिए एक रेहड़ी के पास रुका। यहां उसने पिता से छुपा कर जहरीली वस्तू निगल ली।  गौरव के पिता को जब इसका पता लगा तो वह कुछ लोगों की सहायता से गौरव कुमार को नंगल अस्पताल में ले गया। यहां गौरव की सेहत खराब देख पीजीआई के रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पीजीआई में उपचार अधीन गौरव की मौत हो गई। गौरव की मौत के बाद गांव के लोगों ने पिता को साथ लेकर उसे परेशान करने वालों के खिलाफ नंगल थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
गौरव की तीन वर्ष पहले पूजा राणी से शादी हुई थी। उनके डेढ वर्ष की एक लडक़ी है।  गौरव की मां पवनी देवी और पत्नी पूजा ने कहा के गौरव को बिना किसी कसूर के मरने के लिए मजबूर किया। जो के एक कतल है। पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करे। गांव के सरपंच हेमराज का कहना है के इस बात को नजर अंदाज नही किया जा सकता के कुछ लोग गौरव को हराश कर रहे थे। जिसके चलते मृत्क ने इतना बड़ा फैंसला लिया। जिससे पूरा परिवार और गांव दुखी है। सरपंच हेमराज का कहना है के गौरव काफी पड़ा लिखा और समझदार युवक था।
तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज:  थाना प्रभारी
नंगल थाना प्रभारी पवन चौधरी ने बताया के मृत्क गौरव के पिता अमरीक सिंह द्वारा दी शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ धारा 306 के अधीन मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा के पुलिस मामले की जांच कर रही है। कथित तीन आरोपी अभी पुलिस की ग्रिफत से बाहर है।

गौरव की पत्नी पूजा बेहोशी की हालत में।

 

माता पवनी देवी विरलाप करती हुई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

1500 करोड़ रुपए की लागत से होशियारपुर में ही सोनालिका इंडस्ट्री करेगी अपना विस्तार: वाइस चेयरमैन योजना बोर्ड अमृत सागर मित्तल

होशियारपुर लार्ज एंड मीडियम इंडस्ट्री एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में उद्योग जगत की हस्तियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने की शिरकत होशियारपुर, 08 अप्रैल: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश में मुख्य...
article-image
पंजाब

मीनाक्षी बाली ने वार्ड 11 से किए नामांकन दाखिल,मीनाक्षी बाली ने बीजेपी से की थी टिक्ट की मांग वार्ड 11 में बीजेपी की मुश्किलें बड़ी

नंगल-बीजेपी नेता बलविंदर बाली ने पार्टी से नाराज चलते हुए अपनी पत्नी मीनाक्षी बाली के नामांकन वार्ड 11 से दाखिल किए है। बलविंदर बाली ने अपने सम्र्थकों के बड़े समूह के साथ अपनी पत्नी...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ने ‘मेरा शहर-मेरा अभिमान’ के अंतर्गत वार्ड नंबर 34 में सफाई जागरुकता अभियान चलाया

पंजाब सरकार हर क्षेत्र में लिख रही है विकास की नई ईबारत: ब्रम शंकर जिंपा होशियारपुर :10 सितंबर: कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के...
Translate »
error: Content is protected !!