सांसद मनीष तिवारी ने ढाडा कलां चोअ पर पुल के निर्माणकार्य का रखा नींव पत्थर, 2.67 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हाई लेवल ब्रिज को 6 महीनों में किया जाएगा पूरा

by

गढ़शंकर: श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के विकास की श्रृंखला में एक को बढ़ोतरी दर्ज करते हुए सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा गांव ढाडा कलां और ढाडा खुर्द में पड़ते ढाडा कलां चोअ पर पुल के निर्माण का नींव पत्थर रखा गया। करीब 1 किलोमीटर लंबे 2.67 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस हाई लेवल ब्रिज का निर्माण 6 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हल्के का विकास उनकी प्राथमिकता है। ढाडा कलां और ढाडा खुर्द में पड़ते चोअ पर करीब 2 करोड 67 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 1.07 किलोमीटर लंबे हाई लेवल का निर्माण किया जाएगा। जो क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लटकती आ रही मांग थी। उन्होंने कहा कि उनको क्षेत्र से जुड़ी कुछ अन्य समस्याओं के बारे में भी पता चला है, जिन्हें पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के सहयोग से जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्हें बताया कि कोरोना महामारी के चलते बीते करीब डेढ़ साल से राज्य सरकार की पहल लोगों की जिंदगियां बचाना रही है।
इस श्रृंखला में, कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा गांवों को अपील की गई अपील का असर भी देखने को मिल रहा है। जिन्होंने 100% वैक्सीनेशन करवाने वाले गांव को 10 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान किया था। उन्होंने खुलासा किया कि गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित थी 2 गांवों नाजरपुर और रावल पिंडी द्वारा 100% कोरोना वेक्सिनेशन का उद्देश्य प्राप्त कर लिया गया है। जिन्हें 10-10 लाख रुपए की ग्रांट जारी करने हेतु उनके द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया है। उन्होंने ऐलान किया कि जो भी गांव 100% कोरोना वैक्सीनेशन का उद्देश्य प्राप्त करेगा, उसे 10 लाख रुपये की ग्रांट देने हेतु सिफारिश भेजी जाएगी।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, एसडीएम हरबंस सिंह, थुसार गुप्ता डीएसपी, तपन भनोट तहसीलदार गढ़शंकर, कमल नयन एक्सईएन पीडब्ल्यूडी गढ़शंकर, बख्तावर सिंह, कमल नंबरदार, अवतार लंबरदार, जसवीर कौर सरपंच, मनजीत कौर सरपंच, जग्गा सिंह, राजेंद्र सिंह, अमनदीप कौर, रमन सरपंच, महेंद्र सरपंच, गुरदयाल सरपंच, जरनैल नंबरदार, देवेंद्र नंबरदार सेला, बख्तावर सिंह पूर्व सरपंच, संजीव कंवर, बुध सिंह भी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर ने मेजर सिंह मौजी लाईब्रेरी में करवाया कवि सम्मेलन

गढ़शंकर: दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर दुारा मेजर सिंह मौजी लाईब्रेरी में कवि दरबार करवाया गया। जिसमें दरपन साहित्य सभा के कवियों ने भी हिस्सा लिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता की दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव : हिमाचल में धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को नई दिशा देगा

रोहित भदसाली। ऊना, 1 सितंबर. हिमाचल की पावन धरा, जहां कण-कण में भक्ति और आस्था की गूंज रची-बसी है, अब एक नई परंपरा की साक्षी बनने जा रही है। इस देवभूमि की पवित्रता और...
article-image
पंजाब

पराली को आग लगाने के गुरेज करें किसान : समाज को स्वस्थ वातावरण देने के लिए — DC कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर ने धान की पराली जलाने के रुझान को रोकने के लिए जिला प्रशासन की वचनबद्ध दोहराई पराली को आग न लगाने वाले किसान समाज व वातावरण के प्रति निभा रहे हैं अपनी...
article-image
पंजाब

मेंहिंदवानी में पक्का मोर्चा जारी : प्रशासन का पुतला फूंका

गढ़शंकर:2 सितम्बर: पंजाब तथा हिमाचल की सीमा पर गांव गोंदपुर में स्थापित साबुन फैक्ट्री के प्रदूषण के विरुद्ध तथा गांव मेहंदवानी की लिंक सडक़ से निकलते भारी वाहन/टिप्पर के विरोध में लोक बचाओ गांव...
Translate »
error: Content is protected !!