चंडीगढ़, 17 दिसंबर: चण्डीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा में किसानों की आवाज को मजबूती से उठाते हुए, केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
लोकसभा में संबोधन के दौरान किसानों के प्रति सरकार के रवैये की निंदा करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि पिछले कई सालों से हमारे किसान सड़क पर बैठे हुए हैं। वे दिल्ली आने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सरकार से उन मांगों के संदर्भ में बात की जा सके, जिनको तीन काले कानूनों को वापिस लेते वक्त माना गया था।
उन्होंने सरकार पर सवाल करते कहा कि एक तरफ तो आप किसानों को अन्नदाता कहते हैं, मगर उनसे बात नहीं करते। उन पर आंसू गैस और रबड़ बुलेट्स छोड़ी जा रही हैं।