साइबर क्राइम का शिकार होने पर 1930 नंबर पर तुरंत करें सम्पर्क

by

एएम नथ। नाहन : डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला शुक्रवार को अपने सिरमौर प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे, जहां पुलिस विभाग द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया गया।

इसके उपरांत उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और साइबर अपराधों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर अहम जानकारियां साझा कीं।

उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन और तकनीकी विकास के साथ-साथ अपराधों का स्वरूप भी बदल गया है। आजकल साइबर ठगी, धोखाधड़ी और प्रलोभन जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। चावला ने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश में डिजिटल रूप से दूसरे सबसे अधिक परिपक्व राज्य के रूप में उभरा है, लेकिन इसके साथ साइबर खतरों का जोखिम भी बढ़ा है।

डीआईजी ने बताया कि साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘1930’ हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है, जो 24×7 सक्रिय रहता है। कोई भी व्यक्ति अगर साइबर ठगी का शिकार होता है, तो वह इस नंबर पर तुरंत संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा बेहद सरल और सुलभ है और घरों से भी इसका लाभ लिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 10 साइबर कमांडो तैनात किए गए हैं, जिन्हें विशेष साइबर प्रशिक्षण दिया गया है। भविष्य में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। साथ ही राज्य के थानों को भी साइबर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है, ताकि सूचना का आदान-प्रदान तेज़ और कारगर हो सके।

डीआईजी चावला ने कहा कि ‘1930’ हेल्पलाइन को लेकर जनता का अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यहाँ तक कि बच्चे भी जागरूक होकर साइबर अपराध की जानकारी साझा कर रहे हैं।

चावला ने आम लोगों को आगाह किया कि वे अनजान लिंक पर क्लिक न करें, और यदि कोई बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त होती है तो उसे केवल बैंक से सत्यापित करें। फिर भी यदि कोई साइबर ठगी होती है, तो बिना देरी किए ‘1930’ पर संपर्क करें।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय चंबा में कार्यक्रम आयोजित : जनजातीय उपमंडल भरमौर व पांगी में भी भव्य समारोह आयोजित

एएम नाथ। चम्बा :  जिला मुख्यालय चंबा में भगवान विरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा मुख्य अतिथि के रूप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

15 लाख से रेनोवेट हुआ रेडक्रॉस भवन, डीसी डॉ. निपुण जिंदल करेंगे उद्घाटन

धर्मशाला, 31 अगस्त। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा के पुराने भवन को रेनोवेट करके पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल 1 सितम्बर, 2023 (शुक्रवार) को इसका उद्घाटन करेंगे। इस...
हिमाचल प्रदेश

मैड़ी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की कोविड-19 संबंधित एसओपी

ऊना, 26 फरवरी: डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 21 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले मेला के दौरान मेला क्षेत्र में एक दिन से अधिक दिनांे तक ठहरने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा साहिब शिमला में माथा टेका। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!