माहिलपुर, 19 अगस्त : आज सुबह करीब 11 बजे सिविल अस्पताल माहिलपुर में उस वक्त भय का माहौल पैदा हो गया जब करीब एक दर्जन लोगों ने अस्पताल के गेट के अंदर खड़े एक युवक पर हथियारों से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लोगों की लड़ाई की पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस अवसर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 11:00 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब एक दर्जन हमलावरों ने सिविल अस्पताल के अंदर एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया, यहां घायल युवक ने कोई कार्यवाही करवाने से इंकार कर दिया। इस संबंध में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से बात की, तो उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, ऐसी घटनाएँ आए दिन होती रहती हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर खुले नशा मुक्ति केंद्र में नशे के आदी लोगों को नशे की गोलियाँ दी जाती हैं, यहाँ नशेड़ी आए दिन आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं। उन्होंने बताया कि कई युवके यहाँ से दवा लेकर बाहर बेचने का काम करते हैं जिसके कारण अक्सर झगड़े होते रहते हैं। एस.एम.ओ. डॉ. जसवंत सिंह थिंद ने कहा कि पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़े हो चुके हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह आज अस्पताल में पंद्रह-बीस युवकों ने एक युवक पर किरपान और दातर से हमला किया, उसी तरह अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हम कई बार यह मामला थाना प्रमुख माहिलपुर के ध्यान में लिखित और मौखिक रूप से ला चुके हैं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। हर सुबह सिविल अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र के सामने नशेड़ियों का सैलाब उमड़ा रहता है। जिससे स्कूल जाने वाली लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख से मांग की कि सिविल अस्पताल माहिलपुर में दो पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएं और अस्पताल की तरफ गश्त बढ़ाई जाए। एसएचओ माहिलपुर जैपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है लेकिन पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। 19 HSP RAMPAL BHARDWAJ…04 कैप्शन… सीसीटीवी कैमरे में कैदहुई युवकों की लड़ाई।(रामपाल)
