सीएम भगवंत मान के साथ वित्त आयोग की बैठक : केंद्र से मांगा 132247 करोड़ का पैकेज, फसल विविधीकरण और उद्योग का उठाया मुद्दा

by

चंडीगढ़ : 16वें वित्त आयोग ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ बैठक की है। बैठक में सीएम ने पंजाब के कई मुद्दों को गंभीरता से लिया। फसल विविधीकरण, गिरते भूजल स्तर और उद्योग के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बात पर भी विचार किया गया कि किसानों को धान की खेती के बजाय दूसरी फसलों की खेती में रुचि दिखानी चाहिए। इस मौके पर पंजाब सरकार ने 132347 करोड़ रुपये का पैकेज मांगा है।

हालांकि, इससे पहले पंजाब सरकार ने फसल विविधीकरण को लेकर बड़ा फैसला किया था। सरकार ने तय किया था कि धान की खेती के बजाय दूसरी फसलें उगाने वाले किसानों को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाएगी। आयोग देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहा है। इससे पहले आयोग ने हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा किया था।

इस अवसर पर सरकार ने 7500 करोड़ रुपये के विकास कोष, कृषि एवं फसल विविधीकरण के लिए 17950 करोड़ रुपए, पराली जलाने से रोकने के लिए 5025 करोड़ रुपए तथा नार्को-आतंकवाद से निपटने के लिए 8846 करोड़ रुपए की मांग की है। इसके अलावा उद्योगों के लिए 6000 करोड़ रुपए, स्थानीय इकाइयों के लिए 9426 करोड़ रुपए तथा ग्रामीण विकास इकाइयों के लिए 10000 करोड़ रुपए की मांग की है।

पंजाब के दौरे पर आए वित्त आयोग को मोहाली नगर निगम की ओर से पत्र लिखा गया है। निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने आयोग को पत्र लिखकर 100 करोड़ रुपए का अनुदान मांगा है, ताकि मोहाली का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आयोग को इस मांग पर विचार करना चाहिए।

16वां वित्त आयोग 24 तारीख तक पंजाब के दौरे पर है। आयोग कल शाम पंजाब पहुंचा। आयोग का मोहाली एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत कई मंत्री मौजूद थे। यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र की ओर से राज्यों को टैक्स और अन्य चीजें दी जाती हैं। 15वें वित्त आयोग से पंजाब को 25968 करोड़ रुपए मिले हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

RMPI की भजलां में जनतक कांफ्रेंस : कामरेड जैपाल सिंह ने कहा कॉरपोरेट घरानों का अरबों रुपये के कर्जो को माफ किया जा रहा है जबकि आम लोगों पर टैक्स का बोझ बढ़ता जा रहा

गढ़शंकर, 23 सितंबर: भारती इंकलाबी मार्क्सवादी पार्टी द्वारा ‘कारपोरेट भगाओ मोदी हराओ’ मुहिम के तहत भजलां में जनतक कांफ्रेंस शहीद भगत सिंह नोजवान सभा के राज्य सचिव धरमिंदर मुकेरियां, प्रिंसिपल पियारा सिंह, कलभूषन कुमार...
article-image
Uncategorized , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

परिवार के तीन सदस्यों की लाशें और एक कुत्ते की भी लाश बरामद : पहले माता बाद फिर कुत्ते और बेटी को गोली मार कर खुद को भी गोली मारकर की आत्महत्या

बरनाला :  बरनाला संघेडा रोड ठीकरी वाला चौक के नजदीक बनी राम राज्य कॉलोनी की कोठी नंबर 353 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाशें और एक कुत्ते की लाश बरामद हुई...
article-image
पंजाब

गांव कोट पंडोरी की खड्ड में पीएलपीए की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध निमाण जारी : वन गार्ड कह रहा कि रिर्पोट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी, रेंज अफसर कहते है कि शीध्र बंद करवा देगें अवैध निर्माण कार्य

गढ़शंकर । गढ़शंकर नंगल रोड़ पर गांव कोट पंडोरी की खड्ड में कुछ लोगो दुारा पंजाब लैंड प्रिर्जवेशन एकट की उलंघना करते हुए अवैध निर्माण गत दो महीने से लगातार किया जा रहा है।...
article-image
पंजाब

चाहल पुरी प्रदेश भाजपा पंजाब के सचिव पंचायती राज सेल नियुक्त

ओंकार सिंह चौहान पुरी 2 जिलों के प्रभारी भी नियुक्त गढ़शंकर : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पंचायती राज साल की एक बैठक भाजपा मुख्य कार्यालय में हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जुझारू नेता...
Translate »
error: Content is protected !!