गढ़शंकर : पीएचसी पोसी में सेवा निभा रहे सीनियर फार्मेसी अधिकारी रनजीत सिंह खक्ख का सेवा निवृति पर विभाग की और से एसएमओ पोसी डा. रघवीर सिंह व समूचे स्टाफ द्वारा सम्मान किया गया। स. खक्ख 36 वर्ष की शानदार सेवा निभाने पश्चात विभाग से सेवानिवृत हुए हैं और उन्होंने लंबा समय सिविल अस्पताल गढ़शंकर में फार्मेसी अधिकारी के रूप में सेवाएं निभाई। वह गत समय से पीएचसी पोसी में पदोन्नत होने पश्चात सीनियर फार्मेसी अधिकारी की सेवाएं निभा रहे थे। समागम दौरान एसएमओ पोसी डा. रघवीर सिंह तथा समाजसेवी डा. हरविंदर सिंह बाठ ने स. खक्ख द्वारा विभाग में 36 वर्ष की बेदाग सेवा निभाने पर प्रशंसा की। इस मौके अमरजीत कौर खक्ख, हरविंदर सिंह हैरी खक्ख, मनिंदर कौर संधू, अमनदीप सिंह बैंस, डा. कीमती लाल के साथ डा. सुमन राय, डा. पुनीत राय, डा. हरपुनीत, डा. मैरी, डा. संदीप सिंह भोगल, केवल सिंह हैल्थ इंस्पैक्टर, बीईई रोहित शर्मा, मदन लाल सुपरडैंट, सतवीर सिंह फार्मेसी अधिकारी, संजय लंब, सुरिंदर कुमार फार्मेसी अधिकारी, रजिंदर कुमार एमएलटी, नीलम रानी अपलैथमिक अधिकारी, सुखजीत राय, संतोष, हरमनजीत, रेशम कौर आदि हाजिर थे।